डालमिया भारत फाउंडेशन ने बिहार के कल्याणपुर में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

Live News
कैलाश मानसरोवर यात्रा 5 साल बाद फिर से होगी शुरू, जानिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदनपाकिस्तान ने भारतीय फ्लाइट्स के लिए बंद किया एयरस्पेस, ज्यादा समय लगने पर DGCA ने जारी की एडवाइजरीपहलगाम हमले का नया वीडियो सामने आया, टूरिस्टों को गोली मारता दिख रहा आतंकीगृहमंत्री अमित शाह के निर्देश का असर, पुणे से लेकर अलीगढ़ और अहमदाबाद तक पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरूPahalgam attack Live: रक्षा मंत्री के साथ आर्मी चीफ की मुलाकात, उपेंद्र द्विवेदी ने पूरी स्थिति का ब्यौरा दियाभारत के कदम से बौखलाया पाकिस्तान, लगातार दूसरे दिन सीज़फायर का उल्लंघन, इन इलाकों में पूरी रात फायरिंगभीषण गर्मी के बीच यूपी समेत इन राज्यों में बारिश की चेतावनी, जानें-आपके इलाके में आज कैसा रहेगा मौसममिसाइल डेवलपमेंट के फील्ड में भारत को मिली बड़ी कामयाबी, स्क्रैमजेट इंजन का किया गया टेस्ट'आतंकियों से मिले हैं CM उमर अब्दुल्ला, राहुल-वाड्रा सोच-समझकर बात करें', कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह का बयानएक बूंद पानी भी नहीं जाएगा पाकिस्तान, गृह मंत्री अमित शाह ने की जलशक्ति मंत्री के साथ बैठक
कैलाश मानसरोवर यात्रा 5 साल बाद फिर से होगी शुरू, जानिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदनपाकिस्तान ने भारतीय फ्लाइट्स के लिए बंद किया एयरस्पेस, ज्यादा समय लगने पर DGCA ने जारी की एडवाइजरीपहलगाम हमले का नया वीडियो सामने आया, टूरिस्टों को गोली मारता दिख रहा आतंकीगृहमंत्री अमित शाह के निर्देश का असर, पुणे से लेकर अलीगढ़ और अहमदाबाद तक पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरूPahalgam attack Live: रक्षा मंत्री के साथ आर्मी चीफ की मुलाकात, उपेंद्र द्विवेदी ने पूरी स्थिति का ब्यौरा दियाभारत के कदम से बौखलाया पाकिस्तान, लगातार दूसरे दिन सीज़फायर का उल्लंघन, इन इलाकों में पूरी रात फायरिंगभीषण गर्मी के बीच यूपी समेत इन राज्यों में बारिश की चेतावनी, जानें-आपके इलाके में आज कैसा रहेगा मौसममिसाइल डेवलपमेंट के फील्ड में भारत को मिली बड़ी कामयाबी, स्क्रैमजेट इंजन का किया गया टेस्ट'आतंकियों से मिले हैं CM उमर अब्दुल्ला, राहुल-वाड्रा सोच-समझकर बात करें', कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह का बयानएक बूंद पानी भी नहीं जाएगा पाकिस्तान, गृह मंत्री अमित शाह ने की जलशक्ति मंत्री के साथ बैठक

कल्याणपुर: भारत की प्रमुख सीमेंट कंपनी- डालमिया भारत लिमिटेड (डीबीएल) की कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) शाखा, डालमिया भारत फाउंडेशन (डीबीएफ) ने एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। यह आयोजन विशेष तौर पर कल्याणपुर के साउथ बिहार, बंजारी में स्थित कंपनी के डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड – रोहतास सीमेंट वर्क्स (आरसीडब्ल्यू) के आस-पास के गाँवों के लिए किया गया।

यह कार्यक्रम स्वास्थ्य और कल्याण के बारे में जागरूकता पैदा करने पर केंद्रित था, जिसका आयोजन समहुता गाँव में आँगनवाड़ी केंद्र के सहयोग से किया गया था। इस शिविर के दौरान आसपास के समुदायों के 100 से अधिक महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को स्वास्थ्य जाँच, परामर्श और दवाएँ प्रदान की गईं।

शिविर की सफलता में समहुता गाँव के प्रधान श्री रंजीत पासवान, डॉ. स्वराज भराली, डॉ. पवन कुमार, श्रीमती हुस्ना प्रवीण (आँगनवाड़ी कार्यकर्ता), श्रीमती सरिता देवी (सहायिका आँगनवाड़ी), राजकुमारी देवी (एएनएम समहुता), श्री जितेंद्र कुमार, ओएचसी पैरामेडिकल स्टाफ और स्थानीय निवासियों का अभूतपूर्व योगदान रहा।

इस पहल पर टिप्पणी करते हुए, श्री आशुतोष कुमार तिवारी, डिप्टी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और प्लांट हेड, आरसीडब्ल्यू, ने कहा, “डालमिया भारत में हम, समावेशी विकास और समुदायों के स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए गहराई से प्रतिबद्ध हैं, जिनकी हम सेवा करते हैं। भारत के दूरदराज के इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य देखभाल तक पहुँच काफी सीमित है और हमारी सीएसआर टीमें ग्रामीण समुदायों को आवश्यक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के लिए समर्पित रूप से प्रयास कर रही हैं।

ये प्रयास न सिर्फ व्यक्तियों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने, बल्कि सभी लोगों के लिए एक स्वस्थ भविष्य को बढ़ावा देने की हमारी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। हम जिन समुदायों में काम करते हैं, उनका बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए इस दिशा में सतत रूप से काम करना जारी रखेंगे।”

डालमिया भारत फाउंडेशन अपने प्लांट के आसपास के क्षेत्रों में समहुता, बकनौरा और बंजारी गाँवों के स्थानीय समुदायों की सेवा के उद्देश्य से विभिन्न सामान्य स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर रहा है। इनमें व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोविड 19 टीकाकरण शिविर, स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आदि शामिल हैं। विगत वर्ष, तीन ग्राम पंचायतों में छह चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया था, जिसमें मुफ्त दवाओं के वितरण के साथ ही साथ ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और हीमोग्लोबिन जाँच जैसे बुनियादी परीक्षणों की पेशकश की गई थी।

कंपनी के व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्रों, सरकारी अस्पताल डेहरी ऑन सोन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोहतास के चिकित्सा पेशेवरों और कर्मचारियों द्वारा इन शिविरों को खूब समर्थन मिला, जिसमें डॉक्टर्स, नर्सेज़ और सहायक कर्मचारियों की एक टीम शामिल थी। इन स्वास्थ्य शिविरों से 600 से अधिक पुरुषों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों को लाभ मिला है।

Loading

Book Showcase
Book 1 Cover

मोदी की विदेश नीति

By Ku. Rajiv Ranjan Singh

₹495

Book 2 Cover

पीएम पावर

By Kumar Amit & Shrivastav Ritu

₹228

संभोग से समाधि की ओरर

By Osho

₹288

चाणक्य नीति - चाणक्य सूत्र सहितढ़ता

By Ashwini Parashar

₹127

Translate »