सी.बी.एस.ई. द्वारा आयोजित C.T.E.T  परीक्षा वाराणसी के विभिन्न केन्द्रों पर दिनांक 20.08.2023 को दो पालियों में सम्पन्न होगी

सी.बी.एस.ई. द्वारा आयोजित C.T.E.T  परीक्षा वाराणसी के विभिन्न केन्द्रों पर दिनांक 20.08.2023 को दो पालियों में सम्पन्न होगी। इस परीक्षा के लिए सी.बी.एस.ई. ने वाराणसी जिले से डालिम्स सनबीम रोहनिया की प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमीत कौर जी को ग्रुप ए का सिटी कोऑर्डिनेटर तथा संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल कोइराजपुर की प्रधानाचार्या डॉ. नीलम सिंह को ग्रुप बी का सिटी कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। 

संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल कोइराजपुर की प्रधानाचार्या डॉ. नीलम सिंह जी ने यह विशेष जानकारी साझा की है कि ग्रुप ”ए“ में 45 तथा ग्रुप ”बी“ में 44 सेन्टर है। अतः इस परीक्षा के लिए कुल 99 सेन्टर कार्यरत है। जिसमें ग्रुप ”ए“ में 69422 अभ्यर्थी तथा ग्रुप ”बी“ में 53160 अभ्यर्थी सम्मिलित हांगे। राष्ट्रस्तरीय इस प्रतिष्ठित परीक्षा में कुल 122582 अभ्यर्थी सम्मिलित हांगे। इस परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए वाराणसी के सभी विद्यालय अपनी पूरी टीम के साथ तैयार हैं।

Loading

Translate »