हिंदी हिंद का मान 

भावना 'मिलन'
भावना ‘मिलन’
अरोड़ा एडुकेशनिस्ट, लेखिका मोटिवेशनल स्पीकर

“ जैसा प्रेम पति को रहता,
   निज पत्नी की बिंदी से,
  शिवशंकर को अमर प्रेम है,
  माँ गंगा कालिंदी से,
 राधा- कान्हा का आकर्षण ,
  दिखलाया है हिंदी ने,
  राम प्रभु की मर्यादा,
 चरित्र  बताया हिंदी ने,
महापुरुषों की यशोगाथा का, 
 भार उठाया हिंदी ने,
हिंद-साहित्य का विश्वपटल पर,
मान बढ़ाया हिंदी  ने ,
मातृभूमि के लाल तुम,
जान लुटाओ हिंदी पे,
हिंद की धरती पर जन्मे,
प्यार करो तुम हिंदी से ।।

Loading

Translate »