कुबूल दुआ हुई कि, हुई मुलाकात चाँद से, तिरंगे ने लहरा सुनाई, मुलाकात चाँद से ।
कि जन्नत‐सा, गुलज़ार हुआ मेरा वतन, जब इसरो के लेंडर ने, कराई बात चाँद से।
तिरंगे बेशुमार जिन पर चाँद झलकता है, असल गुफ़्तगू भारत ने कराई रात चाँद से।
प्रज्ञान नूर से हुआ, तअज्जुब ये सारा जहां, कहा मुफ़लिस जिसे उससे खाई लात चाँद से ।
जिगरे तवंगर हिंद का, ज़ज्बा भी है यूँ ऊँचा, कहे मिलन नापाक मंसूबो ने खाई मात चाँद से।
भावना ‘मिलन एजुकेशनिस्ट, लेखिका एवं मोटिवेशनल स्पीकर
मंदिर निर्माण में दें अपना पवित्र सहयोग
🙏 श्री शिव शक्ति मंदिर, सिंहपुर (बलिया, उ.प्र.) का निर्माण वर्ष 1958 के आसपास स्व. टीमल सिंह द्वारा कराया गया था। वर्तमान में इसका संरक्षण आधुनिक वैश्विक कल्याण संस्थान कर रहा है।
अब मंदिर के पुनर्निर्माण, विस्तार एवं जीर्णोद्धार का कार्य प्रस्तावित है।
आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस पुण्य कार्य में यथासंभव अनुदान देकर सहयोग करें।
आपका छोटा योगदान भी बड़ा परिवर्तन ला सकता है।