
बिहार : मुजफ्फरपुर बिहार की निशुल्क साहित्यिक पब्लिकेशन “एम एस केशरी पब्लिकेशन” जिसकी संस्थापिका मुस्कान केशरी हैं। पब्लिकेशन द्वारा एकल पुस्तकें और साझा संकलन पुस्तकें प्रकाशित की जाती हैं और हर माह दो दिवसीय काव्यगोष्ठी, जुगलबंदी, साक्षात्कार और कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसमें देशभर के साहित्यकार सम्मिलित होते हैं और कार्यक्रम कों सफल बनाते हैं।
8 फरवरी 2025 को माँ सरस्वती के आशीर्वाद से निशुल्क साझा संकलन पुस्तक प्रकाशित की गई, जिसमें संकलनकर्ता मुस्कान केशरी व सह लेखक के रूप चंद्रमोहन नीले, डा उर्मिला कुमारी साईप्रीत, डा योगिता सिंह हंसा, राकेश राज भाटिया, सीमा अग्रवाल साह, राजेश कुमार सोनार, सन्दीप कुमार जैन ” नवोदित “, प्रवीण कुमार सोनी, रियाज खान गौहर, निखिलेश मालवीय, हंसराज तंवर, बलराम यादव देवरा, रमेश साहू, विशाल जैन पवा, डा शारदा प्रसाद दुबे, सावित्री गौतम सत्या, सनल कक्काड, हरमिन्दर कौर जी सम्मिलित हुए।

