अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड समारोह 2024-2025 एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया। यह मंच हिंदी भाषा व साहित्य में छात्रों की सहभागिता बढाकर उनके हिंदी ज्ञान का विकास व समुचित मूल्यांकन करता है। इस समारोह में विभिन्न शिक्षकों लेखको व विद्वानों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड द्वारा सम्मानित किया गया। मुझे अपार हर्ष और गर्व की अनुभूति हो रही है कि मेरी सुपुत्री प्रानशी चोपड़ा , जो समरफील्ड विद्यालय कक्षा पांचवी ए में पड़ती हैं ,ने अपनी हिंदी अध्यापिका श्रीमती भावना अरोड़ा के द्वारा लिखी गई कविता “पीटी पीरियड बंद न हो” का काव्यपाठ इस समारोह में किया, जिसके लिए उसे विशिष्ट प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सईद अंसारी (कार्यकारी संपादक- आज तक), वीरेंद्र भारद्वाज जी, (प्राचार्य शिवाजी कॉलेज), डॉ ज्वालाप्रसाद (निदेशक गाँधी समिति एवं दर्शन समिति),प्रतिष्ठित कवि कलाम भारतीजी एवं श्रीमती शालिनी अग्रवाल जी (प्रधानाचार्य समरफील्ड विद्यालय ग्रेटर कैलाश कॉलोनी) थे जिन्होंने प्रानशी चोपड़ा को अपना आशीर्वाद दिया।
में यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्न व गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ कि 2022- 2023 में समरफील्ड विद्यालय में ही पढ़ने वाली मेरी बड़ी सुपुत्री बानी चोपड़ा(कक्षा सातावी सी) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया था एवं इसी स्थान पर दिल्ली सरकार के शिक्षा सचिव श्री अशोक कुमार द्वारा उसे भी सम्मानित किया गया था।