देशभर में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शुरू किए गए “Collab Engine” अभियान को आज केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पहल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के Mission LiFE (Lifestyle for Environment) के विज़न से प्रेरित है और सतत परिवहन के क्षेत्र में एक प्रभावशाली कदम माना जा रहा है।

एक राष्ट्रव्यापी अभियान, युवाओं की अगुवाई में
“Collab Engine” एक युवा-नेतृत्व वाला ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) रोड ट्रिप अभियान है, जो 25 से अधिक शहरों को जोड़ते हुए 10,500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगा। इसका उद्देश्य न केवल इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए प्रेरित करना है, बल्कि सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के प्रति जन-समर्थन भी जुटाना है। यह अभियान विश्व कीर्तिमान (World Record) स्थापित करने की दिशा में भी प्रयासरत है, जिसे अब तक की सबसे लंबी ईवी ड्राइव के रूप में दर्ज किया जा सकता है।
प्रदूषण-मुक्त यात्रा, जनसंवाद और सहभागिता
इस प्रेरणादायक यात्रा की शुरुआत एक आधुनिक इलेक्ट्रिक वाहन से की गई है, जो पूरे मार्ग में शुद्ध, प्रदूषण-मुक्त यात्रा सुनिश्चित करेगा। अभियान के दौरान “Collab Engine” की टीम विभिन्न राज्यों के विद्यालयों, महाविद्यालयों, सामुदायिक केंद्रों और जन स्थलों पर संवाद सत्र और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगी। इन कार्यक्रमों के माध्यम से ईवी तकनीक, हरित ऊर्जा, और पर्यावरणीय जिम्मेदारियों के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी।
राज्य मंत्री अजय टम्टा का संदेश
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री अजय टम्टा ने कहा, “युवाओं की यह पहल आने वाले भारत के हरित, जिम्मेदार और नवाचारी भविष्य की ओर एक मजबूत और प्रेरणादायक कदम है। सरकार इस प्रकार के अभियानों का स्वागत करती है और इन प्रयासों को हर संभव समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है।”

स्थानीय सहयोग और सामाजिक भागीदारी
Collab Engine की टीम ने बताया कि वे इस यात्रा के दौरान स्थानीय प्रशासन, पर्यावरण कार्यकर्ताओं, छात्र समुदाय और सामाजिक संगठनों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। वे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लाभ, हरित ऊर्जा के विकल्प, कार्बन उत्सर्जन में कमी और दीर्घकालिक पर्यावरण संरक्षण के पहलुओं पर सार्थक संवाद करेंगे।
भविष्य की ओर एक हरित कदम
“Collab Engine” अभियान आज की पीढ़ी को सतत जीवनशैली अपनाने और तकनीकी नवाचार के माध्यम से प्रकृति के संरक्षण की दिशा में प्रेरित करने वाला प्रयास है। यह न केवल पर्यावरणीय सरोकारों को केंद्र में लाता है, बल्कि भारत को हरित परिवर्तन (Green Transition) की दिशा में भी एक सशक्त संदेश देता है।
इस महत्वाकांक्षी यात्रा की शुरुआत आज भले ही एक इलेक्ट्रिक वाहन से हुई हो, लेकिन इसके विचार और लक्ष्य देश के हर नागरिक को एक स्वच्छ, सुरक्षित और सतत भविष्य की ओर प्रेरित करने की क्षमता रखते हैं।