सावन माह में आयोजित होने वाली पावन कावड़ यात्रा को लेकर नगर निगम अलीगढ़ पूरी तरह से सजग और तैयारियों में जुटा हुआ है। इस काव्यात्मक आस्था और श्रद्धा की प्रतीक यात्रा को सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कावड़ यात्रा के प्रस्तावित रूट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि नगर निगम इस बार कावड़ियों की सेवा और सुविधा में कोई कमी नहीं छोड़ेगा।

शुक्रवार दोपहर में नगर आयुक्त ने अधीनस्थों को साथ लेकर पीएसी, रामघाट रोड, ख़ैर बाईपास, खेरेश्वर धाम रोड का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने यात्रा मार्ग को पूरी तरह गड्ढा मुक्त, जल भराव व धूल रहित और स्वच्छ बनाए जाने पर विशेष जोर दिया। निरीक्षण में उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कावड़ियों को नगर सीमा में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रत्येक विभागीय अधिकारी को ज़िम्मेदार बनाया गया है। विशेष रूप से सोमवार के दिन, जब कावड़ियों की संख्या अधिक होती है, नगर निगम की टीम हर मंदिर और प्रमुख मार्ग पर मौजूद रहेगी।
नगर आयुक्त ने बताया कि बारिश के कारण किसी भी आपात स्थिति व भारी बारिश की संभावना व कावड़ यात्रा के रुट डायवर्जन को देखते हुए जल निकासी के लिए अतिरिक्त सीवर सकिंग मशीने व बड़े मोबाइल पंप के साथ नगर निगम की 8 टीमें मुस्तैद रहेंगी।
कावड़ियों के लिए बनाए जाएंगे 5 विश्राम स्थल
नगर आयुक्त ने जानकारी दी कि कावड़ यात्रियों के ठहराव और विश्राम के लिए नगर निगम पहली दफ़ा 5 स्थानों पर विश्राम स्थलों का निर्माण कराएगा, जिनमें शीतल पेयजल, लाइटिंग, टेंट, बैठने की सुविधाएं मौजूद रहेंगी।
विश्राम स्थलों के स्थान
- क्वार्सी – दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के सामने
- गांधी पार्क पर
- राजेंद्र अखाड़ा, जीटी रोड के पास
- खैर बायपास – चोब सिंह इंटर कॉलेज के समीप
- सासनी गेट
हर सोमवार को विशेष मंदिर-परिसर सफाई अभियान
नगर आयुक्त ने इस वर्ष कावड़ यात्रा के विशेष महत्व को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है कि प्रत्येक सोमवार को नगर निगम का विशेष स्वच्छता अभियान सभी प्रमुख मंदिरों के आसपास चलाया जाएगा। विशेष तौर पर शिव मंदिर, कावड़ मार्ग के समीप के मंदिर व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल इस अभियान में सम्मिलित रहेंगे। यह अभियान सुबह 6 बजे से शुरू होकर दोपहर तक चलेगा। इसमें सफाईकर्मी, सुपरवाइज़र, स्वास्थ्य विभाग, जलकल और प्रकाश व्यवस्था विभाग की संयुक्त टीम हिस्सा लेगी। इस दौरान मंदिरों के परिसर में फॉगिंग, कीटनाशक छिड़काव, शौचालयों की सफाई और पेयजल की स्थिति की भी समीक्षा की जाएगी।
नगर आयुक्त ने कहा
कावड़ यात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि यह आस्था, अनुशासन और सेवा का महान पर्व है। नगर निगम का यह संकल्प है कि प्रत्येक कावड़ यात्री को अलीगढ़ में पूर्ण सम्मान, सुविधा और सुरक्षा मिले। नगर निगम की टीम कावड़ यात्रा को गड्डा मुक्त, जल भराव मुक्त , विशेष साफ सफाई युक्त बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कावड़ियों की सेवा में तत्पर रहेगी।
ये रहे मौजूद
अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव महाप्रबंधक जल डॉ पीके सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश कुमार, पशु कल्याण अधिकारी डॉ राजेश वर्मा, सहायक अभियंता पुष्पेंद्र सिंह राजवीर सिंह, देशदीपक अहसान रब आदि साथ थे।