वाराणसी: डॉ. घनश्याम सिंह महाविद्यालय, सोयेपुर लालपुर, वाराणसी में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) की प्रक्रिया के तहत गठित आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) की प्रथम बैठक महाविद्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता संवर्धन हेतु IQAC के कार्यक्षेत्र, कार्यविधि एवं रणनीतियों पर विमर्श करना था।

बैठक की अध्यक्षता डॉ. आनंद सिंह (अध्यक्ष, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ) ने की। प्रबंध समिति से नामित सदस्य धीरज सिंह, समन्वयक डॉ. संदीप राय, सह-समन्वयक डॉ.विनीत सिंह एवं डॉ. अनूप सिंह सहित आंतरिक सदस्यों में डॉ. ज्योति सिंह, डॉ. विपुल शुक्ला, डॉ. विवेकानंद चौबे, डॉ. जूही श्रीवास्तव, डॉ. मुकेश विश्वकर्मा, डॉ. हेमंत सिंह, डॉ. शैलजा राय, अखिलेश कुमार सिंह एवं आशीष मौर्य उपस्थित रहे।

बाह्य विशेषज्ञों में शिक्षाविद प्रो. पंकज कुमार सिंह व डॉ. सुनील कुमार मिश्रा, औद्योगिक क्षेत्र से टेक्सान सीड्स एंड एग्रो केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विनय सिंह, तथा सामाजिक क्षेत्र से धन्वंतरि कर्म योग ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी श्री जितेन्द्र नाथ सिंह की सहभागिता उल्लेखनीय रही। छात्र प्रतिनिधि के रूप में चिराग सिंह एवं प्रखर सिंह, तथा पुरातन छात्र प्रतिनिधि पीयूष कुमार सिंह ने भी बैठक में सक्रिय भागीदारी की।
बैठक में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के प्रमुख कार्यक्षेत्रों—गुणवत्ता संवर्धन, सतत सुधार, अकादमिक नवाचार, पारदर्शी प्रशासन एवं हितधारकों की सहभागिता—पर विशेष चर्चा की गई। यह बैठक महाविद्यालय में संस्थागत गुणवत्ता संस्कृति को स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुई।