नगर आयुक्त ने अभियान की तैयारियों का लिया जायज़ा-जनप्रतिनिधियों, पुलिस प्रशासनिक, व्यापार मंडल सहित अनेकों बुद्धजीवी होंगे अभियान में शामिल
17 अगस्त को भव्य व ऐतिहासिक होगा स्वच्छ अलीगढ़ स्वस्थ अलीगढ़ अभियान का शुभारंभ
जनप्रतिनिधियों, पुलिस प्रशासन, व्यापार मंडल, एनजीओ व नागरिकों की होगी व्यापक सहभागिता
उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों के क्रम में महापौर प्रशांत सिंघल की पहल पर अलीगढ़ नगर निगम द्वारा 17 अगस्त को स्वच्छ अलीगढ़ – स्वस्थ अलीगढ़ अभियान का शुभारंभ सेंटर पॉइंट से किया जाएगा। कार्यक्रम को ऐतिहासिक और जनसहभागिता से कराने के लिए गुरुवार को महापौर प्रशांत सिंघल व नगर आयुक्त की अध्यक्षता में पार्षदों के साथ जवाहर भवन सभागार में विचार विमर्श के लिए बैठक हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए महापौर ने कहा शहर की स्वच्छता और लोगों के दिमाग़ में स्वच्छता के प्रति संवेदना जागृत करने के लिए इसे जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा ये अभियान एक दिन या 15 दिन का अभियान नही होगा ये एक जन आंदोलन है जो सालों चलेगा।

बैठक में नगर आयुक्त ने पार्षदों को अवगत कराते हुए कहा अलीगढ़ नगर निगम शहर की स्वच्छता व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस अभियान के अंर्तगत लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ साथ कचरे को कूड़ेदान में ही डालने की के प्रति लोगो को सोच डेवलप करने का प्रयास किया जाएगा।
सेंटर पॉइंट पर होगा शुभारंभ
अभियान का भव्य शुभारंभ करने के लिए नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने सेंटर पॉइंट स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और सभी तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को दायित्व सौंपे।

नगर आयुक्त ने बताया कि अभियान के तहत सेंटर पॉइंट क्षेत्र को पूर्णतया प्लास्टिक मुक्त घोषित किया जाएगा, कार्यक्रम के दौरान सेंटर पॉइंट से मैरिस रोड तक एक भव्य जनजागरूकता रैली निकाली जाएगी, जिसमें जनप्रतिनिधियों पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों विभिन्न व्यापार मंडल, रोटरी क्लब, एनजीओ और सैकड़ो की संख्या में नागरिक शामिल होंगे रैली के माध्यम से अलीगढ़वासियों को साफ-सुथरे और स्वस्थ वातावरण के लिए प्रेरित किया जाएगा।
अभियान का उद्देश्य
- कूड़ा केवल कूड़ेदान में डालें, सड़क पर नहीं।
- स्वच्छता अभियान में जुड़ें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
- प्लास्टिक से बचें और कपड़े के थैले अपनाएं।
- अपने घर और दुकान के आस-पास सफाई रखें।
- कचरा न जलाएं, नगर निगम की सेवा का प्रयोग करें।
- कूड़ा केवल डोर टू डोर कलेक्शन गाड़ी में ही डालें।
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि स्वच्छ अलीगढ़ – स्वस्थ अलीगढ़ अभियान सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि यह एक जनआंदोलन है नगर निगम को अपने शहर को साफ सुंदर और स्वस्थ बनाने के लिए हर नागरिक की सक्रिय भागीदारी चाहिए। 17 अगस्त को होने वाला शुभारंभ समारोह पूरे शहर के लिए एक मिसाल बनेगा।
इस अभियान के तहत न केवल सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा, बल्कि नागरिकों में स्वच्छता को आदत विकसित करने पर भी जोर दिया जाएगा।
महापौर श्री प्रशांत सिंघल ने कहा अलीगढ़ हमारी पहचान है, और इसकी स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी। मैं सभी अलीगढ़वासियों से अपील करता हूं कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने आस-पास सफाई बनाए रखने का संकल्प लें। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले समय में अलीगढ़ स्वच्छता के मामले में प्रदेश में उदाहरण पेश करेगा।

