डॉ. घनश्याम सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में “खेल-कूद समिति” द्वारा मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, एक कैरम टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विभोर भृगुवंशी(राष्ट्रीय बास्केट बॉल- अंडर-16 कोच) ने इस अवसर पर खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल हमारे शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद जैसे महान खिलाड़ी न केवल अपनी उपलब्धियों के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनके समर्पण और खेल भावना से भी हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है।



महाविद्यालय के प्रबंधक नागेश्वर सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि “स्वस्थ शरीर में, स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है”और महान खिलाड़ियों का जीवन हमारे भीतर अनुशासित सक्रियता हेतु प्रेरणापुंज है।
टूर्नामेंट में, खिलाड़ियों ने कई रोमांचक मुकाबले खेले, जिसने पूरे परिसर में उत्साह का माहौल बनाए रखा। प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में, कड़ी टक्कर के बाद बालक वर्ग में बी.ए. तृतीय वर्ष के छात्र शुभम पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि राजदीप गुप्ता ने द्वितीय स्थान और प्रिंस शर्मा ने तृतीय स्थान अर्जित किया तो वहीं बालिका वर्ग में संजना पटेल ने प्रथम स्थान जबकि प्रियंका गुप्ता ने द्वितीय तथा अर्चिता गुप्ता ने तृतीय स्थान अर्जित करने में सफलता प्राप्त की।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्रशासक संजीव सिंह एवं प्रबंध समिति सदस्य धीरज सिंह ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने आयोजकों और सभी प्रतिभागियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।अतिथियों का स्वागत खेल-कूद समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद चौबे जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गौरव तिवारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ. आनंद सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. ज्योति सिंह डॉ डी.वी. सिंह, डॉ विपुल शुक्ला,डॉ. देवेंद्र पांडेय,डॉ. विनीत सिंह,डॉ. संदीप राय, डॉ. विवेकानन्द चौबे,रितेश सोनी, डॉ. मुकेश विश्वकर्मा,डॉ. जूही,डॉ. प्रियंका सिंह सहित महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों की उपस्थिति रही। जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। यह आयोजन युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने का एक सफल प्रयास था।