
दिल्ली, साहित्यिक संस्था हिंदी की गूंज के तत्वावधान में शिक्षक दिवस कवि सम्मेलन का आयोजन आभासी पटल पर बड़े उत्साह के साथ किया गया। संस्था के संयोजक नरेन्द्र सिंह नीहार ने पटल पर उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए परिचय दिया.कार्यक्रम का संचालन खेमेंद्र सिंह चंद्रावत ने किया। कवियों ने शिक्षकों को समर्पित श्रेष्ठ रचनाएँ प्रस्तुत कीं। श्याम सुंदर श्रीवास्तव, डॉ. ममता श्रीवास्तव, डॉ. वर्षा सिंह, मंजू शर्मा माधुरी, प्रमोद चौहान, कामता प्रसाद, डॉ. रानी गुप्ता, तरुणा पुंडीर, डॉ. रजनीकांत शुक्ला, भावना अरोड़ा, डॉ. विनोद चौहान प्रसून, नेहा गुप्ता व रमेश कुमार गंगेले ने अपनी कविताओं से सभी को प्रभावित किया।

