शुक्रवार दोपहर में नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने नगर निगम निर्माण विभाग द्वारा रेलवे रोड तांगा स्टैंड पर निर्माण कराये जा रहे शौचालय के निर्माण कार्य की प्रगति का भौतिक सत्यापन किया। नगर आयुक्त ने यहां पर निर्माण कार्य की गुणवत्ता और मानक का विशेष ध्यान रखने के निर्देश अधिशासी अभियंता को दिए। नगर आयुक्त ने तांगा स्टैंड शौचालय के पास बने पुराने पंप को हटाने एवं बिजली के ट्रांसफार्मर के प्लेटफार्म को थोड़ा ऊपर शिफ्ट करने के लिए कहा ताकि शौचालय में आने वाले लोगों को कोई असुविधा न हो और पर्याप्त स्पेस मिल सके।

घुड़िया बाग जलकल प्रांगण में बनाए जा रहे चार्जिंग स्टेशन के निरीक्षण के दौरान यहां पर चार्जिंग स्टेशन की चार दीवारी कंप्लीट हो गई थी चार्जिंग स्टेशन में तेजी से वायरिंग का काम पूरा करने के निर्देश संबंधित इलेक्ट्रिक इंजीनियर को दिए। साथ ही साथ चार्जिंग स्टेशन में मिट्टी का भराव हो चुका था यहां पर नगर आयुक्त ने इंटरलॉकिंग ब्रिक्स लगाने और टीन शेड जल्द से जल्द लगवाए जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता विजेंद्र पाल सिंह को दिए।
नगर आयुक्त ने बताया *निर्माण कार्यों में मानक गुणवत्ता और समय सीमा के अंतर्गत निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश मौके पर अधीनस्थों को दिए गए हैं तांगा स्टैंड पर जल्द शौचालय की सुविधा यहां आने वाले नागरिकों को मिलेगी।*