समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @2047 अभियान के तहत जनता से सुझाव एकत्र करने, राज्य के आर्थिक विकास को एक से छह ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाने और नए औद्योगिक क्षेत्रों के विकास पर केंद्रित हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा अनुरूप 2047 तक उत्तर प्रदेश को एक विकसित और ट्रिलियन-डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के विजन डॉक्यूमेंट की ओर सरकार के प्रयासों को जन जन तक पहुंचने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री योग आदित्यनाथ जी के ड्रीम प्रोजेक्ट विकसित उत्तर प्रदेश@2047 में प्रदेश के सभी नगर निकायों की भूमिका, योगदान व सुझाव पर प्रदेश के महापौर, चेयरमैन व पार्षदों से माननीय मुख्यमंत्री जी सोमवार को वर्चुअल संवाद किया।

अलीगढ़ महापौर प्रशांत सिंघल व नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा की अगुवाई में नगर निगम के सभी पार्षदों अधिकारियों व कर्मचारियों ने माननीय मुख्यमंत्री जी का संबोधन कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर के ऑडोटोरियम में सुना।
माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विकसित उत्तर प्रदेश के लिए प्रयागराज, अयोध्या व सहारनपुर नगर निगम व संभल देवरिया मोदीनगर के महापौर व चेयरमैन से बातचीत की। सीएम के संवाद के बाद महापौर नगर आयुक्त के साथ सभी पार्षदों ने एक जुट होकर विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के लिए एक जुट होकर कार्य करने व अपने जनहित सुझाव पोर्टल पर अपलोड करने का संकल्प लिया।
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि एक सुझाव पोर्ट (viksitup.in) या QR कोड के माध्यम से लॉग इन कर सकते हैं। पोर्टल पर मोबाइल नंबर दर्ज करके और ओटीपी प्राप्त करके आगे बढ़ सकते हैं। अपना जिला, शहरी/ग्रामीण क्षेत्र, और ब्लॉक चुनने के बाद, सुझाव क्षेत्र चुनकर अपना सुझाव लिख या बोलकर दर्ज कर सकते हैं।