अलीगढ़ स्मार्ट सिटी मिशन के तहत ₹49.89 करोड़ की लागत से तैयार हए बाराद्वारी शॉपिंग कंपलेक्स व मल्टी लेवल कार पार्किंग प्रोजेक्ट के संचालन के लिए फायर विभाग से एनओसी मिलने में बाधक साइड की 32 दुकानों के कारण विलंब हो रहे इस प्रोजेक्ट को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त/सीईओ अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड प्रेम प्रकाश मीणा ने बाराद्वारी की दुकानदारों के साथ बातचीत करके इस प्रोजेक्ट में काफी दिनों से चले आ रहे गतिरोध को समाप्त कर दिया है।

विदित हो कि पिछले दिनों नगर निगम द्वारा इन 32 दुकानदारों को नोटिस देकर दुकान हटाने के लिए कहा गया था मंगलवार दोपहर बारहद्वारी दुकानदारों के साथ नगर आयुक्त ने कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर के सभागार में बातचीत की। दुकानदारों के साथ बातचीत में नगर आयुक्त ने साफ शब्दों में कहा नगर निगम और अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड का किसी भी दुकानदार का व्यापार अथवा रोजगार छीनने का कोई मक़सद नही है शासन द्वारा लगातार प्रोजेक्ट संचालन में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त की जा रही है इसलिए इस प्रोजेक्ट को आपसी बातचीत और सहमति के साथ जल्द से जल्द शुरू किया जाना बेहद जरूरी है।
बैठक में नगर आयुक्त ने दुकानदारों से बातचीत करते हुए नोटिस दिए गए 32 दुकानदारों को बाराद्वारी शॉपिंग कंपलेक्स व मल्टी लेवल कार पार्किंग प्रोजेक्ट में निर्धारित प्रीमियम पर प्राथमिकता के आधार पर दुकान देने अथवा नगर निगम के रिक्त किसी भी वेंडिंग जोन में आवश्यक स्थाई निर्माण के साथ पुराने किराए पर दुकान आवंटित करने का विकल्प दिया। नगर आयुक्त ने साथ ही इन दोनों विकल्पों पर अगले एक सप्ताह में दुकानदारों को अपना प्रस्ताव नगर निगम को देने के लिए कहा।
बैठक में नगर आयुक्त द्वारा दिए गए दोनो विकल्प पर सभी दुकानदारों ने अपनी सहमति 7 दिन में देते हुए फेस टू फेस बातचीत करने के लिए बैठक बुलाने व रोजगार का नया अवसर देने पर आभार जताया।
बैठक में नगर आयुक्त ने सहायक नगर आयुक्त और संपत्ति प्रभारी अधिकारी वीर सिंह को बारहद्वारी दुकानदारों को बाराद्वारी शॉपिंग कंपलेक्स व मल्टी लेवल कार पार्किंग प्रोजेक्ट की दुकानों का प्रीमियम व मासिक किराए व नगर निगम के रिक्त वैंडिंग जोन की सूची तत्काल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।
*नगर आयुक्त ने बताया कि अलीगढ़ स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इस प्रोजेक्ट का काम अब लगभग पूर्ण होने की स्थिति में है इसके परिसर में ग्राउंड फ्लोर पर 55 और फर्स्ट फ्लोर पर 49 कल 104 आधुनिक सुविधाओं से लैस दुकाने है स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बाराद्वारी शॉपिंग कंपलेक्स मल्टीलेवल कार पार्किंग शहर के लिए एक नज़ीर बनेगा आधुनिक सुख सुविधाओं और मल्टीलेवल कर पार्किंग सुख सुविधाओं से लैस 104 दुकानों से लोगों को अपने व्यापार को एक नई दिशा देने का भी अवसर मिलेगा।*
बैठक में बारहद्वारी दुकानदारो में गोपाल शर्मा धनीराम मनोज कुमार सतपाल सिंह अशोक कुमार अमित चंदन अग्रवाल बंटी कुलदीप सिंह कपिल श्रीवास्तव चंदन अग्रवाल अजय गुप्ता आदि मौजूद थे।