शैक्षिक संवाद मंच प्रकाशित करेगा साझा संग्रह ‘कवितायन’
बांदा: गत दिवस शैक्षिक संवाद मंच उ.प्र. द्वारा आयोजित आनलाइन मासिक कविता पाठ सत्र कवितायन -13 में आमंत्रित रचनाकार शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने जीवन से जुड़ी विविध भाव प्रसंगों की रचनाओं के इंद्रधनुषी रंग बिखेरे। दुर्ग, छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त शिक्षिका डॉ . प्रज्ञा सिंह मुख्य अतिथि एवं कवयित्री रिम्पू सिंह (गाजीपुर) अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहीं। संचालन प्रमोद दीक्षित मलय ने किया। तकनीकी व्यवस्था दुर्गेश्वर राय ने संभाली। शैक्षिक संवाद मंच द्वारा ‘कवितायन’ कार्यक्रम में वर्ष भर प्रस्तुत रचनाओं को पुस्तक रूप में प्रकाशित किया जाएगा।

जानकारी देते हुए शिक्षक साहित्यकार प्रमोद दीक्षित मलय ने बताया कि साहित्यिक अभिरुचि सम्पन्न बेसिक शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की अभिव्यक्ति के लिए शैक्षिक संवाद मंच ने दिसम्बर 2024 में ‘कवितायन’ नाम से कविता पाठ का मासिक आयोजन आरम्भ किया था, जिसका समापन संस्करण ‘कवितायन’-13 गत दिवस आनलाइन आयोजित किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता नवाचारी शिक्षिका एवं कवयित्री रिम्पू सिंह, गाजीपुर ने किया और मुख्य अतिथि के रूप राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान -2025 से सम्मानित शिक्षिका डॉ. प्रज्ञा सिंह, दुर्ग (छत्तीसगढ़) का सान्निध्य प्राप्त हुआ। कवितायन के प्रत्येक मासिक सत्र में पढ़ी रचनाओं को शिक्षक दुर्गेश्वर राय, गोरखपुर के संपादन में पुस्तक रूप में प्रकाशित किया जाएगा, जिसका विमोचन 2 जनवरी को चित्रकूट शैक्षिक संगोष्ठी में किया जाएगा।
कवितायन-13 में अंकिता सिंह (प्रतापगढ़), प्रतीक्षा त्रिपाठी, डॉ. त्रिलोक चंद (कानपुर देहात), मीरा रविकुल, सविता देवी (बाँदा), वत्सला मिश्रा (प्रयागराज), अनीता मिश्रा (बलरामपुर), प्रतीक गुप्ता (बहराइच), माधुरी त्रिपाठी (बस्ती), कनक (लखनऊ), सरस्वती (चंदौली), डॉ.श्रवण कुमार गुप्त (वाराणसी), रिम्पू सिंह (गाजीपुर), डॉ. प्रज्ञा सिंह (छत्तीसगढ़), दुर्गेश्वर राय (गोरखपुर) तथा प्रमोद दीक्षित मलय (बाँदा) ने रचनाएं पढ़ीं। श्रोताओं के रूप में मीरा कुमारी (मऊ), विन्ध्येश्वरी प्रसाद विन्ध्य, डॉ. अरविंद कुमार द्विवेदी (वाराणसी), वत्सला (कानपुर), शंकर रावत (बलिया), विजय शंकर यादव (अम्बेडकरनगर ) एवं मनीषा श्रीवास्तव ‘श्रीगौरी’ सहित अनेक रचनाधर्मी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं कवितायन में उपस्थित रहे।

शिक्षक, बाँदा (उ.प्र.)