जीवनगढ़ में मैन रोड स्थित पानी की टंकी के पास नगर निगम व स्थानीय दुकानदारों के बीच चल रहे भूमि विवाद व नगर निगम की ओर से कब्जा लिए जाने वाले स्थल पर दुकानदारो द्वारा अतिक्रमण न हटाने का संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने गुरुवार दोपहर जीवनगढ़ में जॉइंट मजिस्ट्रेट/अपर नगर आयुक्त द्वितीय शुभांशु कटियार, सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह सहायक अभियंता दानिश नकवी, संपत्ति लिपिक विजय गुप्ता के साथ निरीक्षण किया। मौके पर नगर आयुक्त ने स्थानीय दुकानदारो से बातचीत करते हुए उन्हें आश्वस्त किया किसी का रोज़गार छीनने की मंशा नगर निगम की नही है, नगर निगम मात्र अपनी संपत्ति पर कब्ज़ा लेना चाहता है।

सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह ने प्रकरण के संबंध में बताया कि आपग्राम बेगपुर कंजौला का गाटा सं0-361/2 राजस्व अभिलेखों में मरघट अंकित है, जिसके अधिकाँश भाग पर पूर्व में नगर निगम द्वारा कब्जा प्राप्त कर नागरिकों को पेयजल आपूर्ति सुविधा प्रदान किये जाने हेतु ओवरहेड टैंक एवं अण्डर ग्राउण्ड वॉटर टैंक आदि का निर्माण कार्य कराया गया था परन्तु उक्त भूमि के सड़क भाग की ओर कुछ स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण मा० न्यायालय में वाद विचाराधीन होने के कारण तत्समय नहीं हटाये जा सके थे। वर्तमान में उक्त अतिक्रमणों के सम्बन्ध में अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा मा० न्यायालय-अपर जिला जज, कोर्ट सं0-2, अलीगढ़ में दायर सिविल अपील सं0-67/2022 एवं अन्य सिविल अपीलों में में में आदेश दिनांक 04.08.2024 पारित अतिक्रमणकर्ताओं के विरुद्ध निर्णित कर दिया गया है। तदानुसार उपरोक्त गाटा सं0-361/2 सरकारी म देनांक 04.08.2024 पारित कर भाग पर किये गये स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण को हटाकर सचिव, मा० मुख्यमंत्री जी को आख्या प्रेषित् कर शिकायत का -361/2 सरकारी मरघट भूमि के फण्ट निस्तारण किया जाना है।
नगर आयुक्त ने मौके पर सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह को तत्काल सभी दुकानदारो को अगले 3 दिवस में अतिक्रमण स्वयं हटाने व अपना पक्ष रखने हेतु नोटिस देने की निर्देश दिए। उन्होंने दुकानदारो से साफ कहा नोटिस के जवाब के उपरांत तत्काल प्रभाव से नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।