न्यायधानी होगा छत्तीसगढ़ का अगला ग्रोथ इंजन: सीएम ने बनाई 15 साल की विकास योजना
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार ने न्यायधानी बिलासपुर शहर व आसपास के क्षेत्रों को मिलाकर प्रदेश का अगला आर्थिक और विकास केंद्र बनाने की कार्ययोजना तैयार की है। मंत्रालय महानदी भवन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में बिलासपुर के लिए 15 वर्षों का विजन डाक्यूमेंट तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि शहरों का संतुलित और समावेशी विकास सरकार की प्राथमिकता है और बिलासपुर को राष्ट्रीय मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलाने के लिए बजट को कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। मंत्रालय में हाई लेवल बैठक में बिलासपुर के विकास के लिए 2500 करोड की योजनाओं पर सहमति फ्लाई ओवर, रिंग रोड और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से बदलेगी न्यायधानी की बदल जाएगी सुरत।

बैठक में हुई चर्चा के मुताबिक करीब 2500 करोड़ रुपये के विभिन्न -प्रोजेक्ट पर सहमति बनी, जो शहर कीअधोसंरचना को पूरी तरह आधुनिक बनाने वाली है। 950 करोड़ की रिंग रोड और शहर के भीतर 740 करोड़ की लागत से तीन नए फ्लाईओवर का जाल बिछाने की तैयारी है. जो न्यायधानी की लाइफलाइन साबित होंगे। बिलासपुर एयरपोर्ट का विस्तार और नइट लैंडिंग की सुविधा इसे सीधे राष्ट्रीय नेटवर्क से जोड़ेगी। अरपा नदी के संरक्षण के लिए, 252 करोड़ के एसटीगी और जलभराव निवारण के लिए 150 करोड़ का प्रविधान किया गया है। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल,महापौर पूजा विधानी, विकासशील, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह तथा विभिन्न विभागों के सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
अरपा नदी के संरक्षण के लिए बनेगी योजना
अरपा नदी के संरक्षाण के लिए 252 करोड़ के ठेनेज कार्यों और एसटीपी इंजेक्ट को भी गति दी जाएगी। समन्वय से विकास का बिलासपुर माडल तैयार किया जाएगा। अरपा नदी में 12 महीने पानी लाने व नदी को साफ व स्वच्छ बनाए बनाए रखने की दिशा में त्वरित कार्य किया जाएगा । बिलासपुर का विकास अब दिल्ली और प्रदेश की राजधानी के प्रत्यक्ष समन्वय से होगा।
फ्लाई ओवर और रिंग रोड को हरी झंडी
शहर के अंदर यातायात के दबाव कम करने तीन प्रमुख फ्लाईओवर का डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए है। इसमें राजीव गांधी चौक से स्तनपुर मार्ग तक 305 करोड़, पुराना बस स्टैंड से जगमल चौक तक 115 करोड़ और तारबाहर फोरलेन ओवरब्रिज के लिए 320 करोड रुपये प्रस्तावित हैं। साथ ही 950 करोड से फोरलेन बिलासपुर रिंग रोड के निर्माण पर भी सहमति बनी है, जो शहर के बाहरी विस्तार को नई दिशा देगा।
यह योजनाएं भी साचित होंगी मील का पत्थर
- ट्रांसपोर्ट नगर सिलपहरी के विकास का कार्य सीएसआइडीसी द्वारा किया जाएगा।
- उसलापुर रेलवे ओवरब्रिज के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने आगामी बजट में होगा शामिल।
- एफसीआइ गोदाम व्यापार विहार क्षेत्र को सिरगिटूटी-महमंद बायपास से जोड़ने 320 करोड की लागत से तारबाहर फोरलेन रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का डीपीआर तैयार होगा।
- खारंग जलाशय में पाराघाट व्यपवर्तन योजना के लिए 328 करोड़ रुपये को मंजूरी।
- कानन पेंडारी के सामने अंडरपास निर्माण कार्य होगा।
- कोनी से बिरकोना, खमतराई, बहतराई मार्ग का निर्माण किया जाएगा। सुरेश सिंह बैस