जिला स्तरीय दिव्यांग शतरंज प्रतियोगिता कल

वाराणसी : काशी में पहली बार दिव्यांग चेस क्लब काशी द्वारा काशी चेस अकादमी के सहयोग से 11 जनवरी (रविवार) दिन में 12:00 बजे से संत नारायण पुनर्वास संस्थान विद्यापीठ ब्लॉक रोड, शिवदासपुर, लहरतारा वाराणसी में आयोजित किया गया है।

इस अवसर पर दिव्यांग बंधु डॉ उत्तम ओझा सदस्य सलाहकार बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि भविष्य में मंडल, राज्य व राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग चेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के बारे में प्रतियोगिता के संयोजक राकेश पांडेय ने बताया कि वाराणसी जिले के दिव्यांग खिलाड़ियों हेतु इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है सभी खेलों में दिव्यांग जनों की समान सहभागिता को ध्यान में रखते हुए काशी में पहली बार जिला दिव्यांग चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता की सभी तैयारियांँ पूर्ण कर ली गई हैं।  युक्त जानकारी कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी डॉ मनोज कुमार तिवारी द्वारा प्रदान किया गया ।

डॉ. मनोज कुमार तिवारी
मीडिया प्रभारी
Translate »