वाराणसी : वाराणसी में संपन्न हुए सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में जिन दिव्यांगजनों ने बेहतर प्रदर्शन किया है तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है, उन्हें मेडल देकर सम्मानित करने का काम भारतीय जनता पार्टी दिव्यांग प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश की ओर से किया जाएगा। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए दिव्यांग प्रकोष्ठ भारती जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयोजक दिव्यांग बंधु डॉ उत्तम ओझा एवं वाराणसी के संयोजक तथा राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉ संजय चौरसिया ने जानकारी दी।
जानकारी देते हुए डॉ संजय चौरसिया ने बताया कि लगभग 300 दिव्यांगजनों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया जिसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, व्हीलचेयर क्रिकेट और फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट खेल सम्मिलित थे, डॉ उत्तम ओझा ने बताया कि इन खिलाड़ियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान आने वाले तथा प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा, इस संदर्भ में हुई बैठक में दिव्यांग प्रकोष्ठ के पदाधिकारी भावेश सेठ, सुबोध राय, नमिता सिंह, संतोष पांडेय, प्रदीप राजभर, बृजेश सिंह, उपस्थित रहे। यह जानकारी उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी डाँ मनोज कुमार तिवारी ने दी।