
वाराणसी : संत अतुलानन्द कान्वेन्ट स्कूल कोइराजपुर हरहुआ, वाराणसी के परिसर में देव दीपावली के पावन अवसर पर अयोध्या नगरी में विराजे श्री रामलला की मोहक छवि साक्षात दीपों की पंक्ति में अंकित होकर मानो विद्यालय परिसर में सजीव हो उठी और पूरा विद्यालय प्रांगण उस बालरुप की स्थापना से स्वयं पावन मन्दिर के समान प्रकीर्णित हो उठा। सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा विद्यालय परिवार के सौजन्य से करीब डेढ़ लाख दीपक से पूरा परिसर आलोकित हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल गीत, समूह गीत, नृत्य तथा सुर, लय, ताल का संगम राम, विष्णु तथा कृष्ण की छवि को निरुपित कर देने वाला था।
जहाँ शिव वहाँ राम इस पथ का अनुकरण करते हुए विद्यार्थियों ने श्रीराम चन्द्र कृपालु भजनम, राम का गुण गान करिए तथा आज राजा बने महाराज जैसे गीतों की प्रस्तुति द्वारा राम झाँकी का स्वरुप प्रस्तुत कर पूरा वातावरण राममय कर दिया, वही विष्णु अवतार वराह रुपम तथा परम लीला अवतार श्रीकृष्ण पर आधारित अधरम् मधुरम् नृत्य प्रस्तुति ने सभी को भक्ति रस में रसासिक्त कर दिया। जनक सुता की नगरी मिथिला नगरिया को समूह नृत्य के माध्यम से विद्यार्थियों ने इस प्रकार निरुपित किया की राम दरबार का भव्य स्वरुप सम्मुख पाकर सभी गणमान्य जन भी नतमस्तक हो उठें।
![Bachchon Ke Saat Rochak Upanyaas (बच्चों के 7 रोचक उपन्यास) [Paperback] Prakash Manu](https://m.media-amazon.com/images/I/61z1Kr5fMwL._SL160_.jpg)
