अलीगढ़: अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने बताया कि माननीय नगर विकास मंत्री जी की मंशा अनुरूप शुक्रवार को नगर निगम ने कनवरी गंज रसल गंज उदय सिंह जैन रोड बदर बाग लोको कॉलोनी मलखान नगर हरिओम नगर शिवपुरी सराय रेहमान भगवान गढ़ी फिरदोस नगर मौलाना आजाद नगर सराय काले खां अब्बास नगर बाबरी मंडी नुनेर गेट ऊपरकोट भमोला आलमबाग अमीर निशा केला नगर पला साहिबाबाद कल्याण पुरम सराय कावा शाहजमाल तुर्कमान गेट देहली गेट मियां की सराय क़्वार्सी आदि क्षेत्रो मे विशेष स्वच्छता एवं श्रमदान अभियान चलाया।

आपका सहयोग ही हमारी शक्ति है!
AVK News Services, एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार प्लेटफॉर्म है, जो आपको सरकार, समाज, स्वास्थ्य, तकनीक और जनहित से जुड़ी अहम खबरें सही समय पर, सटीक और भरोसेमंद रूप में पहुँचाता है।
हमारा लक्ष्य है – जनता तक सच्ची जानकारी पहुँचाना, बिना किसी दबाव या प्रभाव के। लेकिन इस मिशन को जारी रखने के लिए हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है।
यदि आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली खबरें उपयोगी और जनहितकारी लगती हैं, तो कृपया हमें आर्थिक सहयोग देकर हमारे कार्य को मजबूती दें।
आपका छोटा सा योगदान भी बड़ी बदलाव की नींव बन सकता है।