आईआरईडीए ने सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, 2023-24 के लिए 4,350 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य निर्धारित

A group of men sitting at a tableDescription automatically generated

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत भारत सरकार के मिनी रत्न (श्रेणी-1) उद्यम भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (आईआरईडीए) ने भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के साथ एक कार्य प्रदर्शन-आधारित समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। वित्त मंत्रालय के सार्वजनिक उद्यम विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप समझौता ज्ञापन में वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के दौरान आईआरईडीए द्वारा प्राप्त किये जाने वाले रणनीतिक लक्ष्य भी हैं।

समझौता ज्ञापन के अनुसार भारत सरकार ने आईआरईडीए के लिए परिचालन से राजस्व का लक्ष्य वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 4,350 करोड़ रुपये और 2024-25 के लिए 5,220 करोड़ रुपये निर्धारित किया है। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 3,361 करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाबले 3,482 करोड़ रुपये का परिचालन राजस्व प्राप्त किया था।

सरकार ने एमओयू में अन्य प्रमुख प्रदर्शन मानकों को भी निर्दिष्ट किया है, जिसमें निवल संपत्ति पर लाभ, लगाई गई पूंजी पर लाभ, कुल ऋण अनुपात की शुद्ध गैर निष्पादित परिसंपत्तियों, परिसंपत्ति टर्नओवर अनुपात और प्रति शेयर आय शामिल है।

Two men holding papers in their handsDescription automatically generated

समझौता ज्ञापन पर एमएनआरई के सचिव श्री भूपिंदर सिंह भल्ला और आईआरईडीए के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री प्रदीप कुमार दास ने 21 अगस्त, 2023 को अटल अक्षय ऊर्जा भवन, नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर एमएनआरई और आईआरईडीए के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

आईआरईडीए के सीएमडी ने पिछले तीन वित्तीय वर्षों में कंपनी के प्रदर्शन के उत्कृष्ट ट्रैक रिकॉर्ड पर बल दिया, जिससे कंपनी इन महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अच्छी तरह तैयार हुई। सीएमडी ने याद दिलाया कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि की तुलना में वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के दौरान ऋण वितरण में 272 प्रतिशत और कर पश्चात लाभ (पीएटी) में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

आईआरईडीए ने विवेकपूर्ण वित्तीय प्रबंधन का प्रदर्शन करते हुए शुद्ध गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) में उल्लेखनीय कमी प्राप्त की, जिससे वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में यह आंकड़ा 2.92 प्रतिशत से घटकर वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 1.61 प्रतिशत हो गया। ये उपलब्धियां नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को बढ़ावा देते हुए वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के आईआरईडीए के समर्पण को रेखांकित करती हैं।

A group of men standing around a table holding papersDescription automatically generated

सीएमडी ने बताया कि आईआरईडीए का लगातार उत्कृष्टता का ट्रैक रिकॉर्ड इसकी ‘उत्कृष्ट’ रेटिंग और पिछले तीन वित्तीय वर्षों में समझौता ज्ञापन के लिए प्राप्त 96 से अधिक अंकों से स्पष्ट है। कंपनी ने 21 अगस्त 2023 तक 1,55,694 करोड़ रुपये की संचयी ऋण मंजूरी और 1,05,245 करोड़ रुपये के ऋण वितरण के साथ 3,137 नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का वित्तपोषण किया है और देश में 22,061 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता वृद्धि में सहयोग किया है।

आपका सहयोग ही हमारी शक्ति है! AVK News Services, एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार प्लेटफॉर्म है, जो आपको सरकार, समाज, स्वास्थ्य, तकनीक और जनहित से जुड़ी अहम खबरें सही समय पर, सटीक और भरोसेमंद रूप में पहुँचाता है। हमारा लक्ष्य है – जनता तक सच्ची जानकारी पहुँचाना, बिना किसी दबाव या प्रभाव के। लेकिन इस मिशन को जारी रखने के लिए हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है। यदि आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली खबरें उपयोगी और जनहितकारी लगती हैं, तो कृपया हमें आर्थिक सहयोग देकर हमारे कार्य को मजबूती दें। आपका छोटा सा योगदान भी बड़ी बदलाव की नींव बन सकता है।
Book Showcase

Best Selling Books

The Psychology of Money

By Morgan Housel

₹262

Book 2 Cover

Operation SINDOOR: The Untold Story of India's Deep Strikes Inside Pakistan

By Lt Gen KJS 'Tiny' Dhillon

₹389

Atomic Habits: The life-changing million copy bestseller

By James Clear

₹497

Never Logged Out: How the Internet Created India’s Gen Z

By Ria Chopra

₹418

Translate »