नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 परीक्षा से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि या दावों की रिपोर्ट करने के लिए एक विशेष प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। यह कदम परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने और बढ़ते फर्जीवाड़े तथा अफवाहों पर रोक लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

एनटीए ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी भी व्यक्ति या संगठन के झूठे वादों—जैसे कि प्रश्नपत्र तक पहुंच या परीक्षा से जुड़े अन्य सामग्री की गारंटी—के बहकावे में न आएं। अभ्यर्थी अब एनटीए की आधिकारिक वेबसाइटों nta.ac.in और neet.nta.ac.in पर उपलब्ध नए पोर्टल के माध्यम से ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की आसानी से रिपोर्ट कर सकते हैं।
रिपोर्ट तीन श्रेणियों में दर्ज कराई जा सकती है:
- ऐसे अनधिकृत वेबसाइट या सोशल मीडिया अकाउंट जो NEET UG 2025 के प्रश्नपत्र तक पहुंच का दावा कर रहे हों
- वे व्यक्ति जो झूठा दावा कर रहे हों कि उनके पास परीक्षा सामग्री तक पहुंच है
- वे लोग जो खुद को एनटीए या किसी सरकारी अधिकारी के रूप में प्रस्तुत कर रहे हों
रिपोर्टिंग फॉर्म को सरल रखा गया है, जहां अभ्यर्थी घटना का विवरण, स्थान व समय दर्ज कर सकते हैं और यदि संभव हो तो कोई प्रमाण या दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। न केवल अभ्यर्थी, बल्कि कोई भी जागरूक नागरिक संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दे सकता है। रिपोर्ट दर्ज कराने की अंतिम तिथि 4 मई 2025, शाम 5 बजे तक तय की गई है।
CUET UG 2025: 13 भाषाओं में होगा आयोजन, जानें प्रमुख बातें
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) देशभर में 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालयों तथा अन्य भागीदार विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु होगी।
परीक्षा में कुल 37 विषय शामिल होंगे, जिनमें 13 भाषाएँ, 23 डोमेन-विशिष्ट विषय और एक सामान्य योग्यता परीक्षण (General Aptitude Test) शामिल हैं। अभ्यर्थी अधिकतम पाँच विषय चुन सकते हैं, जिनमें भाषाएँ और सामान्य योग्यता परीक्षण भी सम्मिलित हैं।
CUET UG 2025: अंकन प्रणाली
परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे। सही उत्तर के लिए अंक प्रदान किए जाएंगे और किसी भी विसंगति या आपत्ति समाधान प्रक्रिया के बाद अंक निम्न प्रकार से दिए जाएंगे:
- सही उत्तर देने पर: +5 अंक
- गलत उत्तर देने पर: -1 अंक (एक अंक काटा जाएगा)
- उत्तर न देने पर: 0 अंक