इंडिया रैंकिंग्स 2025 : भारत के उच्च शिक्षा संस्थानों की उत्कृष्टता का नया मानदंड

केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज इंडिया रैंकिंग्स 2025 जारी की। यह रैंकिंग राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचा (NIRF) के अंतर्गत तैयार की जाती है, जिसकी शुरुआत शिक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2015 में की थी। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार, सचिव (उच्च शिक्षा) डॉ. वी.के. जोशी, एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो. टी.जी. सीथाराम, एनबीए के सदस्य सचिव डॉ. अनिल कुमार नासा सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं उच्च शिक्षा संस्थानों के कुलपति और निदेशक उपस्थित रहे।

शिक्षा मंत्री का संबोधन

श्री प्रधान ने कहा कि NIRF-2025 हमारे संस्थानों की शक्ति और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है। उन्होंने इस वर्ष रैंकिंग में शामिल सभी संस्थानों को बधाई दी और कहा कि एनआईआरएफ अब एक राष्ट्रीय मानदंड बन चुका है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) ने उच्च शिक्षा संस्थानों (HEIs) के विकास का खाका तैयार किया है और NIRF इस यात्रा का भरोसेमंद स्तंभ बन चुका है। मंत्री ने यह भी कहा कि आने वाले समय में NIRF को और सशक्त बनाया जाएगा, ताकि यह विश्वस्तरीय मानक बने।

राज्य मंत्री का वक्तव्य

शिक्षा एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने कहा कि भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली ने अभूतपूर्व स्तर पर सुलभता और समावेशिता को बढ़ाया है। इस वर्ष 14,000 से अधिक संस्थानों ने भाग लिया, जिससे NIRF की विश्वसनीयता और लोकप्रियता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

इंडिया रैंकिंग्स 2016 से 2025 तक का विस्तार

पहली बार 2016 में केवल एक श्रेणी और तीन विषयों से शुरू हुई यह पहल आज 9 श्रेणियों और 8 विषय क्षेत्रों तक पहुँच चुकी है।

श्रेणियाँ और उनका प्रारंभ वर्ष

क्रमांकश्रेणीवर्ष
1विश्वविद्यालय2016
2ओवरऑल2017
3कॉलेज2017
4शोध संस्थान2021
5नवाचार (Innovation)2023
6राज्य सार्वजनिक विश्वविद्यालय2024
7ओपन यूनिवर्सिटी2024
8स्किल यूनिवर्सिटी2024
9सतत विकास लक्ष्य (SDGs)2025

विषय क्षेत्र और प्रारंभ वर्ष

क्रमांकविषय क्षेत्रवर्ष
1इंजीनियरिंग2016
2प्रबंधन2016
3फार्मेसी2016
4आर्किटेक्चर एवं प्लानिंग2018
5विधि (Law)2018
6चिकित्सा (Medical)2018
7डेंटल2020
8कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र2023

रैंकिंग के लिए 5 मुख्य पैरामीटर

पैरामीटरभारांक (%)
शिक्षण, अधिगम एवं संसाधन30%
अनुसंधान एवं व्यावसायिक अभ्यास30%
स्नातक परिणाम20%
आउटरीच एवं समावेशन10%
धारणा (Perception)10%

कुल 19 उप-पैरामीटरों के आधार पर रैंकिंग की जाती है। इसके लिए Scopus, Web of Science और Derwent Innovation जैसी अंतरराष्ट्रीय स्रोतों से भी डेटा लिया जाता है।

भागीदारी और वृद्धि

  • 2016 : 2,426 संस्थान
  • 2025 : 7,692 संस्थान
  • आवेदन संख्या 2016 में 3,565 थी, जो 2025 में बढ़कर 14,163 हो गई।
    यह लगभग 217% की वृद्धि को दर्शाता है।

इंडिया रैंकिंग्स 2025 की प्रमुख उपलब्धियाँ

  • IIT मद्रास लगातार 7वें वर्ष ओवरऑल श्रेणी में प्रथम स्थान पर।
  • IISc बेंगलुरु लगातार 10वें वर्ष विश्वविद्यालय श्रेणी में शीर्ष पर।
  • IIM अहमदाबाद प्रबंधन (Management) में लगातार 6वें वर्ष प्रथम।
  • AIIMS दिल्ली मेडिकल में लगातार 8वें वर्ष शीर्ष पर, डेंटल श्रेणी में भी पहली बार प्रथम।
  • हिंदू कॉलेज, दिल्ली ने दूसरी बार कॉलेज श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • IIT रुड़की आर्किटेक्चर एवं प्लानिंग में लगातार 5वें वर्ष प्रथम।
  • नेशनल लॉ स्कूल, बेंगलुरु विधि (Law) में लगातार 8वें वर्ष शीर्ष पर।
  • IGNOU ओपन यूनिवर्सिटी श्रेणी में प्रथम।
  • IIT मद्रास इनोवेशन और SDG श्रेणी में भी प्रथम।

ओवरऑल श्रेणी : शीर्ष 10 संस्थान

स्थानसंस्थान
1IIT मद्रास
2IISc बेंगलुरु
3IIT बॉम्बे
4IIT दिल्ली
5IIT कानपुर
6IIT खड़गपुर
7IIT रुड़की
8AIIMS दिल्ली
9जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU)
10बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU)

विश्वविद्यालय श्रेणी : शीर्ष 5

स्थानविश्वविद्यालय
1IISc बेंगलुरु
2JNU, नई दिल्ली
3मणिपाल अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन
4जामिया मिल्लिया इस्लामिया
5दिल्ली विश्वविद्यालय

कॉलेज श्रेणी : शीर्ष 5

स्थानकॉलेज
1हिंदू कॉलेज, दिल्ली
2मिरांडा हाउस, दिल्ली
3हंसराज कॉलेज, दिल्ली
4किरोरीमल कॉलेज, दिल्ली
5सेंट स्टीफन्स कॉलेज, दिल्ली

आपका सहयोग ही हमारी शक्ति है! AVK News Services, एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार प्लेटफॉर्म है, जो आपको सरकार, समाज, स्वास्थ्य, तकनीक और जनहित से जुड़ी अहम खबरें सही समय पर, सटीक और भरोसेमंद रूप में पहुँचाता है। हमारा लक्ष्य है – जनता तक सच्ची जानकारी पहुँचाना, बिना किसी दबाव या प्रभाव के। लेकिन इस मिशन को जारी रखने के लिए हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है। यदि आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली खबरें उपयोगी और जनहितकारी लगती हैं, तो कृपया हमें आर्थिक सहयोग देकर हमारे कार्य को मजबूती दें। आपका छोटा सा योगदान भी बड़ी बदलाव की नींव बन सकता है।
Book Showcase

Best Selling Books

The Psychology of Money

By Morgan Housel

₹262

Book 2 Cover

Operation SINDOOR: The Untold Story of India's Deep Strikes Inside Pakistan

By Lt Gen KJS 'Tiny' Dhillon

₹389

Atomic Habits: The life-changing million copy bestseller

By James Clear

₹497

Never Logged Out: How the Internet Created India’s Gen Z

By Ria Chopra

₹418

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »