वाराणसी: संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल, कोइराजपुर के कक्षा 12 के विद्यार्थियों, जो विधि अध्ययन (Legal Studies) विषय का अध्ययन करते हैं, ने आज केंद्रीय कारागार, शिवपुर का शैक्षिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य भारतीय कारागार प्रणाली की कार्यप्रणाली को समझना तथा यह जानना था कि कैसे हमारे सुधार गृह बंदियों के व्यवहार परिवर्तन, पुनर्वास एवं सुधार की दिशा में कार्य कर रहे हैं।

भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने कारागार में बंदियों द्वारा की जा रही विभिन्न रचनात्मक एवं उत्पादक गतिविधियों का अवलोकन किया, जिनमें बिस्कुट निर्माण, फर्नीचर निर्माण आदि प्रमुख हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से बंदियों को समाज की मुख्यधारा में पुनः जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर संस्थान के उपनिदेशक आयुष्मान सिंह भी विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि “ऐसे शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं, क्योंकि ये कक्षा में प्राप्त सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक अनुभव से जोड़ते हैं। इससे विद्यार्थियों की समझ और गहरी होती है तथा वे न्याय व्यवस्था और सुधार प्रणाली के मानवीय पक्ष को भी जान पाते हैं।”
श्री सिंह ने केंद्रीय कारागार, शिवपुर के वरिष्ठ अधीक्षक श्री राधा कृष्ण मिश्र जी तथा जिला प्रशासन का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया, जिन्होंने अपने सहयोग से इस शैक्षिक यात्रा को संभव बनाया। यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए न केवल एक शैक्षिक अनुभव था, बल्कि सामाजिक चेतना और संवेदनशीलता को भी बढ़ाने वाला अवसर सिद्ध हुआ।