फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत जन-भागीदारी को मजबूत करने वाली पहल ‘संडेज ऑन साइकिल’ के 56वें संस्करण का आयोजन रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में उत्साह और ऊर्जा के साथ किया गया। कड़ाके की सर्दी के बावजूद सुबह सात बजे आयोजित इस साइकिल रैली में 500 यंग लीडर्स सहित एक हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। लगभग 6 डिग्री तापमान में निकली इस रैली ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि अनुशासित जीवनशैली और शारीरिक फिटनेस राष्ट्र निर्माण के लिए अनिवार्य हैं।

इस साइकिल रैली का नेतृत्व केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने किया। उनके साथ टेनिस के दिग्गज लिएंडर पेस, बैडमिंटन के प्रख्यात कोच पुलेला गोपीचंद तथा उभरती अंतरराष्ट्रीय पहलवान शिवानी पवार भी मौजूद रहीं। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को खेल प्रेरणा से भर दिया।
दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. मांडविया ने कहा कि स्वस्थ शरीर सशक्त नेतृत्व की नींव है। उन्होंने साइकिल चलाने को जीवन के लिए एक प्रभावी रूपक बताते हुए कहा कि यह हमें सिखाता है कि कब गति बढ़ानी है, कब धीमा होना है और सबसे महत्वपूर्ण बात, आगे बढ़ते रहने के लिए संतुलन कैसे बनाए रखना है। उनके अनुसार, नेतृत्व केवल विचारों से नहीं बल्कि अनुशासन, निरंतरता और आत्मसंयम से विकसित होता है।
यह संस्करण विशेष रूप से उन यंग लीडर्स को समर्पित रहा जो चार दिवसीय ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026’ में भाग लेने के लिए देश भर से नई दिल्ली पहुंचे हैं। यह मंच सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भूमिका निभाने के इच्छुक युवाओं की पहचान और उन्हें प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। इन युवा प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को भविष्य उन्मुख स्वरूप प्रदान किया।
‘संडेज ऑन साइकिल’ का 56वां संस्करण देश भर में लगभग 15,000 स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया, जो इसकी व्यापकता और जन-स्वीकार्यता को दर्शाता है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी एक भव्य आयोजन हुआ, जहां राज्य के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने अभिनेत्री पायल रोहतगी और ओलंपियन जूडो खिलाड़ी गरिमा चौधरी सहित कई प्रतिष्ठित एथलीटों की उपस्थिति में साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
केंद्रीय मंत्री की इस पहल की सराहना करते हुए पुलेला गोपीचंद ने कहा कि यह प्रेरणादायक है कि एक मंत्री स्वयं फिटनेस को जीवन का हिस्सा बनाते हुए पूरे आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि आज के समय में मनोरंजन के साधनों की अधिकता ने लोगों को प्रकृति और बाहरी गतिविधियों से दूर कर दिया है, ऐसे में इस तरह के कार्यक्रम समाज को पुनः सक्रिय जीवनशैली की ओर लौटने के लिए प्रेरित करते हैं।
सामुदायिक फिटनेस के महत्व पर बोलते हुए लिएंडर पेस ने कहा कि फिटनेस अकेले हासिल नहीं की जा सकती। इसके लिए समुदाय, आपसी प्रेरणा और साझा सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने इस पहल को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि पूरे देश में एक साथ इस तरह का आयोजन होना फिट इंडिया की व्यापक सोच को दर्शाता है।
कार्यक्रम के दौरान उत्सवपूर्ण माहौल को और जीवंत बनाने के लिए जुम्बा सत्र, योगासन प्रदर्शन, मल्लखंब और रस्सी कूद जैसे एथलेटिक कौशलों का प्रदर्शन किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। फिट इंडिया एंबेसडर टिम्सी बेक्टर और दिव्या आहूजा ने सर्दियों में फिट रहने के व्यावहारिक सुझाव साझा किए और विशेष रूप से बुजुर्गों के लिए घर पर हल्के व्यायाम और वार्म-अप के महत्व पर जोर दिया।
भोपाल कार्यक्रम में मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘फिट इंडिया, हिट इंडिया’ मंत्र को दोहराते हुए कहा कि इस प्रकार के अभियानों से स्वस्थ भारत के निर्माण को नई गति मिल रही है। उन्होंने केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण की भूमिका की सराहना की।
इस आयोजन में क्रिकेटर अनिकेत उमाशंकर वर्मा, अंतरराष्ट्रीय जूनियर हॉकी खिलाड़ी अब्दुल अहद, फुटबॉलर विशाल जून, कैनो स्प्रिंट एथलीट जसप्रीत सिंह, जूडो खिलाड़ी श्रद्धा कदुबल चोपड़े, यश गांघस तथा युवा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता योगिता मंडावी की उपस्थिति ने युवा वर्ग के लिए प्रेरक वातावरण तैयार किया।