मंगलवार को संभव जनसुनवाई के दौरान लगभग 10-15 मंगल बाज़ार लगाने वाले दुकानदार नगर आयुक्त के कक्ष में मंगल बाज़ार को रेलवे रोड पर लगाने की अनुमति के लिए मिलने आये। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने दुकानदारों को समझाते हुए कहा किसी भी दशा में जनहित से खिलवाड़ और ट्रैफिक मैनेजमेंट में बाधा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मंगल बाजार किसी भी दशा में रेलवे रोड पर नहीं लगाया जाएगा और अगर कोई आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

नगर आयुक्त ने मंगल बाज़ार दुकानदारों को नगर निगम के वेल्डिंग जोन में व्यवस्थित करने के उद्देश्य से तत्काल वेंडिंग ज़ोन में आवंटन के लिए फॉर्म भरने के लिए कहा। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा नगर निगम का उद्देश्य किसी का भी रोज़गार छीनने का नही है लेकिन शहर की स्वच्छता व सुंदरता से खिलवाड़ किसी को नही करने दिया जाएगा रेलवे रोड पर आने वाले दिनों में ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए सुगम व अतिक्रमण मुक्त बनाने की कार्ययोजना तैयार की जाएगी।