एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2026: दिल्ली कैंट में कैडेटों के अनुशासन और राष्ट्रभाव की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने की सराहना

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 15 जनवरी 2026 को दिल्ली कैंट में आयोजित राष्ट्रीय कैडेट कोर के गणतंत्र दिवस शिविर 2026 का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों से आए एनसीसी कैडेटों से संवाद किया और उनके अनुशासन, समर्पण तथा उत्कृष्ट प्रस्तुतियों की खुले मन से प्रशंसा की।

एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2026: दिल्ली कैंट में कैडेटों के अनुशासन और राष्ट्रभाव की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने की सराहना

मुख्यमंत्री ने कैडेटों द्वारा प्रस्तुत समन्वित परेड, गार्ड ऑफ ऑनर, बैंड प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को राष्ट्र की धड़कन का सजीव प्रतिबिंब बताया। उन्होंने कहा कि इन प्रस्तुतियों में अनुशासन, एकता और देशभक्ति की स्पष्ट झलक दिखाई देती है, जो यह दर्शाती है कि एनसीसी देश के युवाओं को जिम्मेदार नागरिक और भावी नेतृत्व के रूप में तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

अपने संबोधन में श्रीमती रेखा गुप्ता ने कहा कि साहसी, अनुशासित और जिम्मेदार युवाओं के निर्माण के साथ साथ उनमें राष्ट्रवाद, एकता और संवैधानिक मूल्यों को आजीवन आत्मसात कराने में एनसीसी की भूमिका अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि एनसीसी केवल एक प्रशिक्षण संस्था नहीं है, बल्कि यह युवाओं के चरित्र निर्माण, नेतृत्व विकास और सामाजिक उत्तरदायित्व को मजबूत करने का एक सशक्त माध्यम है।

मुख्यमंत्री ने एनसीसी के समग्र प्रशिक्षण ढांचे पर प्रकाश डालते हुए ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ शिविर और ‘विशेष राष्ट्रीय एकता शिविर’ जैसी पहलों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम देश की विविधताओं को समझने, आपसी सद्भाव और राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे शिविर युवाओं को यह सिखाते हैं कि भारत की शक्ति उसकी विविधता और एकता में निहित है।

अपने समापन संबोधन में मुख्यमंत्री ने नरेंद्र मोदी के उस विजन पर विश्वास व्यक्त किया कि “आज के कैडेट कल के नेता हैं।” उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट आने वाले समय में प्रशासन, रक्षा, शिक्षा, सामाजिक सेवा और अन्य विभिन्न क्षेत्रों में देश की सेवा करेंगे और भारत की एकता, अखंडता तथा गरिमा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता निभाएंगे। उन्होंने युवाओं से कर्तव्य की दृढ़ भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए कहा कि स्वतंत्रता के साथ जिम्मेदारी भी जुड़ी होती है और विकसित भारत का निर्माण एक साझा राष्ट्रीय मिशन है।

दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने एनसीसी कैडेटों द्वारा प्रस्तुत गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया और उनकी अनुशासित परेड की सराहना की। इसके पश्चात केरल के थोडुपुझा स्थित न्यूमैन कॉलेज के कैडेटों द्वारा प्रस्तुत बैंड प्रदर्शन ने सभी उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस सजीव और सुसंगठित प्रस्तुति ने एनसीसी प्रशिक्षण की गुणवत्ता और सांस्कृतिक विविधता को प्रभावी रूप से दर्शाया।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने शिविर परिसर में स्थापित ‘फ्लैग एरिया’ का दौरा किया, जहां विभिन्न सामाजिक विषयों, राष्ट्रीय उपलब्धियों और विकास से जुड़े पहलुओं को रचनात्मक ढंग से प्रदर्शित किया गया था। उन्होंने इन प्रस्तुतियों को युवाओं की सामाजिक चेतना और रचनात्मक सोच का परिचायक बताया। तत्पश्चात उन्होंने ‘हॉल ऑफ फेम’ का भ्रमण किया, जहां उन्हें एनसीसी के गौरवशाली इतिहास, परंपराओं और उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में कैडेटों द्वारा प्रस्तुत जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने शिविर के वातावरण को उत्साह और देशभक्ति से भर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में आत्मविश्वास, सांस्कृतिक समझ और राष्ट्रीय गौरव की भावना को और अधिक मजबूत करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »