वाराणसी मंडल में पहली बार समपार पर सीसीटीवी से संरक्षा सुदृढ़

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा संरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु नई तकनीकियों का समावेश किया जा रहा है। इसी क्रम में, व्यस्त समपारों की मॉनिटरिंग के लिये सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने का कार्य किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री आशीष जैन के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री रजत प्रिय के नेतृत्व में वाराणसी मंडल के दीदारगंज रोड-शाहगंज खंड पर स्थित दीदारगंज रोड स्टेशन के निकट मानवित समपार संख्या 67 ‘सी’ पर गतिविधियों की मॉनिटरिंग हेतु 02 अदद सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाये हैं तथा सी.सी.टी.वी. कैमरे की फीड को ओ.एफ.सी. मीडिया के माध्यम से दीदारगंज रोड स्टेशन तक पहुँचाया जाता है, जहाँ समपार पर होने वाली गतिविधियों की रिकॉर्डिंग की जा रही है। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर पहली बार किसी समपार फटक पर सी.सी.टी.वी. कैमरे का प्रावधान किया गया है।

समपारों पर दुर्घटनाओं को समाप्त करने के लिये रेलवे प्रशासन द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं, जिसमें जन जागरूकता अभियान चलाने के अतिरिक्त उच्च यातायात वाले समपारों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाया जाना सम्मिलित है। समपारों पर लगे स्टेशन से कनेक्ट फोन को (मैग्नेटो फोन से मास्टर स्लैब फोन में ) अपग्रेड किया जा रहा है तथा मानव विफलता के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये कर्मचारियों का नियमित रूप से आवधिक प्रशिक्षण कराया जा रहा है। पर्यवेक्षकों द्वारा संरक्षा कर्मचारियों की काउंसलिंग की जा रही है। इसके अतिरिक्त समपारों पर उपकरणों की विफलता के लिये उपकरणों का आवधिक निरीक्षण एवं पुराने उपकरणों को समय से बदलने हेतु उपकरणों के स्पेयर पार्ट्स हर समय तैयार रखा जाना सम्मिलित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »