वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय प्रदर्शनी-2026 में स्वास्थ्य मंडप का सशक्त जनभागीदारी के साथ सफल समापन

गुजरात के राजकोट में स्थित मारवाड़ी विश्वविद्यालय परिसर में 11 से 15 जनवरी 2026 तक आयोजित वाइब्रेंट गुजरात रीजनल एग्जिबिशन 2026 का समापन देश और विदेश से आए हजारों आगंतुकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ हुआ। इस प्रतिष्ठित क्षेत्रीय प्रदर्शनी में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने हॉल संख्या 6 में स्थापित व्यापक स्वास्थ्य मंडप के माध्यम से अपनी प्रभावशाली और जन-केंद्रित उपस्थिति दर्ज कराई, जो प्रदर्शनी के प्रमुख आकर्षणों में से एक के रूप में उभरा।

“स्वस्थ भारत, श्रेष्ठ भारत” की थीम पर केंद्रित व्यापक स्वास्थ्य मंडप

लगभग 700 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित यह स्वास्थ्य मंडप “स्वस्थ भारत, श्रेष्ठ भारत” की थीम पर आधारित रहा। इसका उद्देश्य भारत सरकार की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणालियों को सुदृढ़ करने की दिशा में अपनाए गए जन-केंद्रित दृष्टिकोण, निवारक स्वास्थ्य रणनीतियों और तकनीक-समर्थित सेवाओं को व्यापक जनसमूह के समक्ष प्रस्तुत करना था। मंडप का उद्घाटन 11 जनवरी 2026 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों, राज्य सरकार के प्रतिनिधियों तथा जिला स्वास्थ्य एजेंसियों के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय प्रदर्शनी-2026 में स्वास्थ्य मंडप का सशक्त जनभागीदारी के साथ सफल समापन

12 कार्यक्रम विभाग, 26 स्टॉल और बहुआयामी सहभागिता

स्वास्थ्य मंडप में मंत्रालय के 12 कार्यक्रम विभागों के अंतर्गत 26 स्टॉल स्थापित किए गए, जिनमें राज्य सरकार और जिला स्वास्थ्य एजेंसियों की सक्रिय भागीदारी रही। पांच दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान इन स्टॉलों के माध्यम से आम नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं, जांच, परामर्श और जागरूकता गतिविधियां उपलब्ध कराई गईं।

प्रमुख सेवाओं में एचआईवी और मानसिक स्वास्थ्य पर परामर्श, आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से संबंधित जानकारी, फ्लोरोसिस रोकथाम, ईट राइट इंडिया अभियान, वन हेल्थ दृष्टिकोण तथा भारत में स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी मूल्यांकन पर जागरूकता सत्र शामिल रहे।

निःशुल्क जांच और विशेष स्वास्थ्य सेवाएं

मंडप में रक्तचाप, रक्त शर्करा, रक्त समूह परीक्षण, मुख कैंसर की प्रारंभिक जांच, नेत्र एवं कान स्वास्थ्य परीक्षण जैसी निःशुल्क नैदानिक सेवाएं प्रदान की गईं। इसके अतिरिक्त वृद्धावस्था से जुड़े स्वास्थ्य आकलन और बुनियादी पुनर्वास सेवाओं की व्यवस्था भी की गई, जिससे वरिष्ठ नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ मिला।

जन-जागरूकता और सहभागिता के अभिनव प्रयास

नैदानिक और सूचनात्मक सेवाओं के साथ-साथ निवारक स्वास्थ्य देखभाल और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने हेतु अनेक आकर्षक गतिविधियां आयोजित की गईं। इनमें गुजरात सरकार की तपेदिक एवं टीकाकरण टीमों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक, नई दिल्ली के नजफगढ़ स्थित ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र द्वारा लाइव सीपीआर प्रदर्शन तथा पुरस्कारों के साथ स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता प्रमुख रहीं।
बच्चों और युवाओं की विशेष रुचि को ध्यान में रखते हुए पारंपरिक, स्क्रीन-मुक्त खेलों के लिए एक अलग स्थल भी विकसित किया गया, जिससे स्वस्थ मनोरंजन और शारीरिक सक्रियता को प्रोत्साहन मिला।

विदेशी नागरिकों सहित आगंतुकों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया

स्वास्थ्य मंडप को विदेशी नागरिकों सहित बड़ी संख्या में आगंतुकों से सकारात्मक और उत्साहजनक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई। मजबूत जनभागीदारी ने सरकारी स्वास्थ्य पहलों के प्रति बढ़ती जागरूकता, विश्वास और स्वीकार्यता को स्पष्ट रूप से दर्शाया। यह सहभागिता मंत्रालय के प्रमुख कार्यक्रमों की व्यापक पहुंच और वास्तविक प्रभाव का प्रमाण बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »