रेलवे रोड पर सीएम ग्रिड सड़क निर्माण कार्य होगा अगले 10 दिनों में प्रारंभ

माननीय मुख्यमंत्री महोदय, उत्तर प्रदेश शासन की नगरों में सुव्यवस्थित एवं  विकास की सर्वोच्च प्राथमिकता के क्रम में मुख्यमंत्री-ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) (सी.एम. ग्रिड्स) के अंतर्गत अलीगढ़ नगर निगम द्वारा निरंतर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर निगम द्वारा पैकेज-2 के अंतर्गत 13 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से रेलवे रोड पर सड़क एवं नाला निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उक्त परियोजना के अंतर्गत वार्ड संख्या 10, 37, 60, 68 एवं 87 में जीटी रोड स्थित महाराजा पैलेस से अब्दुल करीम चौराहा, जामा मस्जिद होते हुए खटीकन चौराहा तक लगभग 1.68 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

रेलवे रोड पर सीएम ग्रिड सड़क निर्माण कार्य होगा अगले 10 दिनों में प्रारंभ

रविवार दोपहर कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने रेलवे रोड पर दुकानदारों और व्यापारियों की नाला निर्माण सड़क निर्माण, विद्युत पोल शिफ्टिंग से संबंधित समस्याओं को जानने के लिए  व्यापारी व भाजपा नेता अतुल राजा जी, डॉ गौरी आर्य, राकेश कुमार, सचिन अरोरा, वैभव अरोरा, राहुल वार्ष्णेय मुकेश कुमार, अतुल मित्तल नितिन प्रकाश गुप्ता के साथ बातचीत की।

नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप नगर में सीएम ग्रिड के निर्धारित डिज़ाइन व मानकों के मद्देनजर रेलवे रोड पर नाला निर्माण किया जा रहा है इस महत्वपूर्ण परियोजनान्तर्गत रेलवे रोड पर नाला निर्माण जनहित व जलनिकासी के लिए भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

नगर आयुक्त ने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत निर्धारित 3400 मीटर में से 2500 मीटर नाले का निर्माण हो चुका है शेष बचे हुए नाले को अगले 15 दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा साथ ही साथ बनियापाड़ा क्षेत्र में उड़ने वाली धूल से लोगो को हो रही परेशानी से राहत के लिए अगले 10 दिनों में यहां पर सड़क निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा जिसको मार्च 2026 के अंत तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

 नगर आयुक्त ने व्यापारियों द्वारा नाला निर्माण के लिए नाला खोदकर कई दिनों तक छोड़ने व नाला खुले रहने की समस्या पर तत्काल प्रभाव से संबंधित एजेंसी और निर्माण विभाग के अधिकारियों को प्रतिदिन 20 से 25 मीटर का ही पैच नाला निर्माण के लिए खोदने, कास्टिंग और उसको निर्माण करने के उपरांत आगे खोदने का निर्णय लेते हुए कड़ाई से इसका अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए निर्माण विभाग को दिए। 

नगर आयुक्त ने अधिशासी अभियंता निर्माण विभाग को तत्काल प्रभाव से रेलवे रोड पर खोदे गए नाले को अगले 7 से 8 दिनों में निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने एजेंसी को अलगे 10 दिनों में इस  सड़क का निर्माण शुरू करने व तेजी से नाला निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

नगर आयुक्त ने कहा नगर में चौमुखी विकास के लिए अलीगढ़ नगर निगम पूर्ण रूप से प्रयासरत है व्यापारी बंधुओ के सहयोग व सुझाव के बिना नगरीय विकास की परिभाषा अपूर्ण है सभी व्यापारियों के सहयोग और उनके हितों का विशेष ध्यान रखते हुए रेलवे रोड पर आने वाली दिनों में एक वर्ल्ड क्लास की सड़क विकसित होगी जिससे रेलवे रोड पर औद्योगिक एवं व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेगी लोगों के व्यापार में वृद्धि होगी और आय व रोज़गार के नए साधन बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »