मीनाक्षी पुल के नीचे क्षेत्र का जल्द कायाकल्प

अलीगढ़ नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा की स्मार्ट पहल पर नगरीय क्षेत्र में स्थित फ्लाईओवर के नीचे उपलब्ध स्थान का सुनियोजित उपयोग करते हुए ब्यूटीफिकेशन एवं यातायात व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। नगर आयुक्त की इस पहल के पहले चरण में मीनाक्षी पुल को इस परियोजना का लाभ मिलने जा रहा है। इस परियोजना की वजह से मीनाक्षी पुल के नीचे दशकों से लगने वाले ट्रैफिक जाम व अतिक्रमण से नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी तो वही इस पुल के नीचे व्यापारिक प्रतिष्ठानों और भवन व क्षेत्र की खूबसूरती में भी इजाफा होगा।

मीनाक्षी पुल के नीचे क्षेत्र का जल्द कायाकल्प

नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देश नगर निगम द्वारा नगरीय क्षेत्र में स्थित फ्लाई ओवर का तकनीकी टीम, सिविल इंजीनियरों व प्राइवेट एजेंसी के आर्किटेक्ट की संयुक्त टीम के साथ विजिट करके अलग-अलग पुलों के नीचे खाली स्थान व अतिक्रमण की भौतिक स्थिति का आंकलन करने के उपरांत वहां पर ब्यूटीफिकेशन, नागरिक जन सुविधाओं और पार्किंग व्यवस्था को प्रभावी बनाए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का कार्य किया जा रहा है।

उपरोक्त के क्रम में नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने तकनीकी टीम के साथ मीनाक्षी पुल के नीचे पार्किंग ब्यूटीफिकेशन जन सुविधाओं को प्रभावी बनाए जाने के अधीनस्थों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण में नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग की टीम को अगले 10 दिन में निर्धारित दिशा निर्देशों और मानकों डिज़ाइन के आधार पर मीनाक्षी पुल के नीचे पहले चरण में पार्किंग, यू टर्न और जन सुविधा का निर्माण तत्काल कराए जाने के लिए कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

नगर आयुक्त ने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य न केवल अव्यवस्थित पार्किंग की समस्या का समाधान करना है बल्कि नागरिकों के लिए सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं बहुउपयोगी शहरी स्थान में ग्रीन बेल्ट और ब्यूटीफिकेशन को विकसित करना भी है।

उन्होंने बताया कि फ्लाईओवर के नीचे विभिन्न क्षेत्रों को तीन प्रमुख भागों में विकसित किया जा रहा है। एरिया-1 में दोपहिया वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था प्रस्तावित है। यहां सड़क की स्पष्ट चौड़ाई (ROW) लगभग 4.6 मीटर उपलब्ध है, जिसमें कुल 44 दोपहिया वाहन (सड़क के दोनों ओर 22-22) पार्क किए जा सकेंगे। प्रत्येक वाहन के लिए 1.5 x 2.5 मीटर का मानक स्थान निर्धारित किया गया है। पार्किंग क्षेत्र को इस प्रकार ढाल (स्लोप) के साथ डिज़ाइन किया गया है कि जलभराव की समस्या न हो तथा पैदल यात्रियों की आवाजाही में न्यूनतम बाधा उत्पन्न हो। सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड रेल की व्यवस्था भी प्रस्तावित है इसके अतिरिक्त पार्किंग के एक छोर पर 5 यूनिट क्षमता का यूरिनल भी विकसित किया जाएगा।।

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में इस परियोजनान्तर्गत

एरिया-2 को प्ले एरिया / यूथ ज़ोन के रूप में विकसित किये जाने का प्रस्ताव जल्द तैयार किया जा रहा है। लगभग 60 वर्गमीटर क्षेत्रफल में विकसित इस ज़ोन में युवाओं एवं बच्चों के लिए मनोरंजक गतिविधियों जैसे बास्केटबॉल हूप अथवा कंक्रीट टेबल टेनिस टेबल की सुविधा प्रस्तावित है। मीनाक्षी पुल के नीचे कैफे/फूड प्वाइंट का प्रस्ताव है, जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर किचन एवं ऑर्डर काउंटर तथा प्रथम तल पर ओपन टेरेस सीटिंग की व्यवस्था होगी।

नगर आयुक्त ने कहा कि यह पहल प्रयास शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने, अव्यवस्थित पार्किंग से मुक्ति दिलाने तथा शहरी सौंदर्यीकरण को एक नई पहचान देने की दिशा में भविष्य में बेहद उपयोगी साबित होगी। मीनाक्षी पुल के नीचे दूसरे चरण में किए जाने वाले स्मार्ट और ब्यूटीफिकेशन कार्यों को करने के लिए तकनीकी टीम को तत्काल व्यय व डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा निश्चित रूप से नगरीय क्षेत्र में फ्लाई ओवर के नीचे समुचित पार्किंग व ब्यूटीफिकेशन से नगरीय क्षेत्र में खूबसूरती और ट्रैफिक मैनेजमेंट की स्थिति में सुधार आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »