उत्तर प्रदेश के शहरी ग़रीब वर्ग की दशा सुधारने के लिए केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत 2 लाख प्रदेश के नगरीय ग़रीब वर्ग के लाभार्थियों के क्रम में अलीगढ़ में 5382 लाभार्थियों को उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने कर कमलों से पहली किश्त के रूप में एक-एक लाख रूपए की सौगात को एक क्लिक के साथ भेजा गया।

कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर के ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के 5382 लाभार्थियों के बैंक खातों में पहली किश्त के रूप में एक-एक लाख रूपए भेजने का प्रमाण पत्र जनप्रतिनिधियों के जरिये दिए जाने व अलीगढ़ कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा अलीगढ़ में पीएम आवास के लाभार्थी पूनम चौधरी से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में शहर विधायक मुक्ता राजा, कोल विधायक अनिल पाराशर एमएलसी प्रो0तारिक मंसूर, दर्जा प्राप्त मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह, महानगर अध्यक्ष ई. राजीव शर्मा, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव के कर कमलों से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 की प्रथम किश्त के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए।
इनको मिला प्रमाण पत्र
5382 लाभार्थियों के अंतर्गत कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर के सभागार मंच पर मीना, जितेन्द्र कुमार, ओमपाल सिंह, वसीम, मीरा देवी, मीरा,विनोद, चंचल, सैनी, मिथलेश देवी,सुनीता यादव, चमेली,राखी देवी, हसीना,मधु, शशी,नीलम,रामा,सोनिया, करन पाल सिंह,इरसाद,बिन्नामी आदि को दिया गया।
सीएम ने पूछा
सीएम ने वर्चुअल संवाद में लाभार्थी पूनम से केंद्र व राज्य सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ लेने, पीएम साहब को चिट्ठी लिखने व प्रधानमंत्री आवास योजना से जीवन में क्या बदलाव आया, के बारे में पूछा। पूनम ने सीएम पीएम का इस सौग़ात के लिए धन्यवाद दिया व शहर में सीएम ग्रिड योजना के तहत हो रहे बेहतर सड़क निर्माण, सड़क चौड़ीकरण, अतिक्रमण हटाने, साफ सफाई सहित विकास व निर्माण कार्यो के लिए सीएम साहब को बताया व उनका आभार व्यक्त किया।
योजना एक नज़र में
केंद्र सरकार ने 2014 में हर बेघर परिवार को छत मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की था। शहरी क्षेत्र में योजना के संचालन की जिम्मेदारी डूडा (जिला नगरीय विकास अभिकरण) को दी गई। नगरीय निकायों में आवास निर्माण के लिए शासन स्तर से ढाई लाख रुपये दिए जाते हैं। अलीगढ़ में 5382 लाभार्थियों को प्रथम किश्त की धनराशि आज मिली है।
कार्यक्रम में कार्यक्रम मे शहर विधायका मुक्ता संजीव राजा, कोल विधायक अनिल पाराशर, एमएलसी तारिक़ मंसूर,दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज सिंह,भाजपा महानगर अध्यक्ष ई. राजीव शर्मा, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा, अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, पीओ डूडा कौशल किशोर, स्टेनो देश दीपक, मीडिया सहायक अहसान रब , डूडा विभाग से अनीस अहमद, नीतू सारस्वत, उप निदेशक सूचना संदीप सक्सेना सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद थे।