नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा की पहल पर इस बार अलीगढ़ नगर निगम द्वारा शीत ऋतु के दृष्टिगत नगर निगम के संविदा सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं कार्य क्षमता में वृद्धि-सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वर्दी वितरित की जा रही है। मंगलवार को सेवा भवन प्रांगण में नगर आयुक्त ने सांकेतिक रूप से 50 संविदा सफाई कर्मचारियों को अपने हाथों से शीत काल की वर्दी प्रदान की।

नगर आयुक्त ने कहा कि नगर की स्वच्छता व्यवस्था को बनाए रखने में संविदा सफाई कर्मचारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है वे प्रतिकूल मौसम और कठिन परिस्थितियों में भी पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं। शीत ऋतु में ठंड से बचाव हेतु वर्दी उपलब्ध कराना नगर निगम की जिम्मेदारी है, ताकि कर्मचारी सुरक्षित, स्वस्थ और उत्साह के साथ कार्य कर सकें।
नगर आयुक्त ने प्रभारी अधिकारी नाराज़त को तत्काल प्रभाव से सभी संविदा सफाई कर्मचारियों को वर्दी उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी कर्मचारी को वर्दी से वंचित न रखा जाए और वितरण कार्य शीघ्रता किया जाए। कार्यक्रम के दौरान सफाई कर्मचारियों ने नगर आयुक्त का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार की सुविधाएं मिलने से उनका मनोबल बढ़ता है तथा वे और अधिक लगन के साथ नगर की स्वच्छता बनाए रखने में योगदान दे सकेंगे।