संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल के कोइराजपुर परिसर में पारंपरिक योग तथा ब्रेन योग-अभ्यास का उत्कृष्ट प्रदर्शन

संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल

संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल कोइराजपुर हरहुआ वाराणसी के परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (दिनांक 21जून, 2023) के अवसर पर वाराणसी सहोदया के कुल 30 से भी अधिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवम् उनके बच्चों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। प्राचीन भारतीय कला के रूप में योग दिवस को विद्यालय में एक अनुष्ठान के रूप में मनाने की अनवरत परंपरा रही है, इस वर्ष भी दिनांक 15 जून से ही शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए प्रतिदिन योग-अभ्यास का कार्यक्रम चल रहा था।
आज के इस विशेष कार्यक्रम में संस्था सचिव श्री राहुल सिंह जी, निदेशिका डॉ. वंदना सिंह जी तथा प्रधानाचार्या डॉ. नीलम सिंह जी के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अमित कुमार दूबे जी की उपस्थिति विशेष प्रेरणादायी रही।

वाराणसी सहोदया से पधारे विद्यालयों में डी.पी.एस.वाराणसी, आर्यन इण्टरनेशनल स्कूल, वनिता पब्लिक स्कूल, हैप्पी मॅाडल स्कूल, ब्रेनविन्गस एकेडिमी, मुकुलारण्यम इंग्लिश स्कूल तथा गुरूनानक इंग्लिश स्कूल, सहित अन्य सभी प्रतिष्ठित विद्यालयों ने सक्रिय सहभागिता दिखाई। यह योगाभ्यास श्री रोशन सिंह एवं श्री हरीशचंद्र जी के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुआ, जिसमें उन्होने अनेक आसन-क्रिया का विधि पूर्वक अभ्यास कराया।

डी.पी.एस.वाराणसी के योग शिक्षक श्री अखिलेश कुमार श्रीवास्तव जी ने ब्रेन योगा का रोमांचक अभ्यास कराया, जिसे अभ्यागतो एवं बच्चों ने भरपूर सराहा। इस पूरे आयोजन में मीडिया पार्टनर आई- नेक्स्ट का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है। शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का विगत कई दिनों से योगाभ्यास कराने में श्री काशीनाथ सिंह सहित सभी शारीरिक शिक्षा विभाग का विशेष प्रयास रहा है। संस्था सचिव श्री राहुल सिंह जी ने अपने उद्बोधन में विशेष रूप से युवा पीढ़ी का आह्वान करते हुए कहा कि योग का नियमित अभ्यास जीवन में सकारात्मक परिर्वतन ला सकता है तथा योग ही उनके मानसिक एवं शारीरिक शक्ति को सुदृढ़ कर सकता है। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शेफाली श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

Loading

Translate »