महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए भारत सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान आरम्भ किया। स्वच्छता ही सेवा को ध्यान में रखते हुए, आज भारत सरकार के विधि और न्याय मंत्रालय, विधायी विभाग के सचिव डा. राजीव मणि ने भारतीय विधि संस्थान स्थित विधि साहित्य प्रकाशन के कार्यालय में स्वच्छता अभियान में भाग लिया और श्रमदान किया तथा स्वच्छता अभियान में भाग लेने वाले कर्मचारियों को सफाई किट का भी वितरण किया । उनके नेतृत्व में विधि साहित्य प्रकाशन के विभागाध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव श्री अश्वनी सहित समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
