
एवीके न्यूज सर्विस परिवार की ओर से आप सभी देशवासियों को मकर संक्रांति के पावन एवं पुण्यदायी पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मकर संक्रांति भारतीय संस्कृति का एक अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है, जो सूर्य के उत्तरायण होने का प्रतीक है। इस दिन भगवान भास्कर की आराधना कर उनसे जीवन में प्रकाश, ऊर्जा और सकारात्मकता की कामना की जाती है। यह पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर, निराशा से आशा की ओर तथा जड़ता से कर्मशीलता की ओर अग्रसर होने का संदेश देता है।
मकर संक्रांति को उदारता, दान और धर्मपरायणता का पर्व माना जाता है। इस अवसर पर स्नान, दान, जप और पुण्य कर्मों का विशेष महत्व है। तिल, गुड़, खिचड़ी और अन्य पारंपरिक व्यंजन आपसी प्रेम, सौहार्द और सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करते हैं। पतंगों के माध्यम से यह पर्व उल्लास, उमंग और स्वतंत्रता की भावना को भी अभिव्यक्त करता है।
यह पर्व हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य, परिश्रम के महत्व और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। मकर संक्रांति का संदेश है कि जैसे सूर्य अपने मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ता है, वैसे ही हमें भी जीवन में सत्य, परिश्रम और सद्भाव के मार्ग पर दृढ़ रहना चाहिए।
भगवान भास्कर की कृपा से आप सभी के जीवन में यश, वैभव, स्वास्थ्य एवं सुख-समृद्धि का संचार हो। आपके घर-परिवार में शांति, खुशहाली और मंगल कामनाओं का वास हो। नई ऊर्जा और नए संकल्पों के साथ यह पर्व आपके जीवन को उज्ज्वल दिशा प्रदान करे—इसी कामना के साथ आप सभी को पुनः शुभ मकर संक्रांति।
*Follow on Facebook Page*
https://www.facebook.com/profile.php?id=100088738946405
*Follow on Linkedin*
https://www.linkedin.com/company/avk-news-services
*Follow on Instagram*
https://www.instagram.com/AVKnewsservices
*Follow on Thread*
https://www.threads.net/@avknewsservices
*Follow Channel on WhatsApp*
Follow the AVK News Services channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va9xQQ28kyyViS8uNj0X
Follow on BlueSky
https://bsky.app/profile/avknewsservices.bsky.social
*Do Subscribe our Youtube channel*
https://www.youtube.com/@avknewsservicesofficial