अलीगढ़ का पहला संविधान पार्क होगा अम्बेडकर पार्क

अलीगढ़ नगर निगम द्वारा लगभग 1.5 करोड़ की लागत से भारतरत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को अर्पित शहर के पहले संविधान पार्क का भव्य शिलान्यास व भूमि पूजन कार्यक्रम महापौर प्रशांत सिंघल व नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा की उपस्थिति में अम्बेडकर पार्क में हुआ। 

अलीगढ़ का पहला संविधान पार्क होगा अम्बेडकर पार्क

लगभग 1.5 करोड़ की लागत से शहर में विकसित हो रहे संविधान पार्क के बारे में नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिचय, उनके जीवन की कहानियों और संविधान निर्माण में उनके योगदान के प्रति शहरवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य थे अलीगढ़ नगर निगम द्वारा यह प्रयास किया गया है।

उन्होंने बताया कि अंबेडकर पार्क को शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सौंदर्यपरक दृष्टि से समृद्ध बनाने के लिए अंबडेकर पार्क में संविधान (संविधान ग्रंथ) की मिनी बुक पार्क में भारत के संविधान की मिनी बुक को 3-डी मोल्डेड डिज़ाइन में स्थापित किया जाएगा। इसमें संविधान से जुड़े प्रमुख अंशों एवं प्रतीकों का सूक्ष्म (डिटेलिंग के साथ) अंकन होगा, जिससे आने वाले नागरिको विशेषकर युवाओं को संविधान के मूल्यों की जानकारी मिल सके।

उन्होंने बताया कि अम्बेडकर पार्क में सफेद सैंडस्टोन (White Sandstone) से निर्मित अशोक चक्र की कलात्मक प्रतिमा पार्क में स्थापित की जाएगी जो यह राष्ट्रीय एकता धर्मनिरपेक्षता और संविधानिक मूल्यों का प्रतीक होगी। इसके साथ साथ एफ.आर.पी(फाइबर रीइन्फोर्स्ड प्लास्टिक) म्यूरल्स (दीवार चित्रांकन)

डॉ. भीमराव अंबेडकर (बाबासाहेब) के जीवन, संघर्ष, विचारधारा, संविधान निर्माण में योगदान एवं सामाजिक सुधार कार्यों पर आधारित लगाए जाएंगे। इन म्यूरल्स के माध्यम से उनके कार्यों की प्रेरणादायी कहानी दृश्य रूप में प्रस्तुत होगी।

पार्क में लगेंगी सजावटी लाइटें एवं पोल्स

नगर आयुक्त ने बताया कि पार्क की सुंदरता एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आकर्षक डेकोरेटिव लाइट्स एवं पोल्स लगाए जाएंगे जिससे रात्रिकालीन दृश्य अत्यंत आकर्षक होगा। पार्क के चारों ओर पैदल भ्रमण हेतु वॉकिंग पाथवे का डिज़ाइन एवं निर्माण किया जाएगा, जिससे नागरिकों को टहलने, व्यायाम करने एवं प्राकृतिक वातावरण का आनंद लेने की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा 

यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से अलीगढ़ नगर निगम द्वारा ऐतिहासिक पल के रूप में संविधान पार्क को गिना जाएगा माननीय मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में अलीगढ़ में विकास की नई परिभाषा रोजाना लिखी जा रही है आने वाले दिनों में विकास की नई गाथा के रूप में इस संविधान पार्क को विकास के प्रतीक के रूप में जाना जाएगा 

कार्यक्रम में पार्षद अनिल सेंगर गुनीत मित्तल मनोज कुमार अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव मुख्य अभियंता वीके सिंह अधिशासी अभियंता विजेंद्र पाल सिंह सहायक अभियंता राजवीर सिंह अवर अभियंता अमित कुमार स्टेनो देश दीपक मीडिया सहायक एहसान रब आर्किटेक्ट दीपक शर्मा डॉ तरुण शर्मा आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »