रेलवे सुरक्षा बल की सख्त कार्रवाई: अवैध रेल संपत्ति बरामद, ऑपरेशन अमानत के तहत यात्री का छूटा सामान सुरक्षित लौटाया गया

वाराणसी: मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष जैन के निर्देश में एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री एस रामाकृष्णन के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा,रेल सम्पति की सुरक्षा,अवैध सामानों की धर-पकड़ यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही बचपन बचाओं अभियान के तहत मानव तस्करी की रोकथाम का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।

 इसी क्रम में दिनांक 18.01.2026  को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कप्तानगंज के सहायक उपरीक्षक अजय कुमार राय के साथ  हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार यादव द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान उनौला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-1 के पश्चिमी छोर पर एक व्यक्ति कंधे पर भारी बोरा  लेकर जा रहा था । शक के आधार पर उस बोरे की जांच किया गया तो  उसमें रेलवे के  क्वाड केबल के दो टुकड़े, एवं 11 अदद पेंड्राल क्लिप मिला । पूछने पर अपना नाम रमेश निषाद, थाना-पिपराइच, जिला-गोरखपुर का रहने वाला था जो  कवाड़ी के दूकान में बेचा करता था । बरामद रेल संपत्ति की कुल कीमत 8512/- आंकी गई  l उपरोक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर  रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कप्तानगंज लाकर पंजीकृत किया गया है और मामले की जांच हेतु सहायक उप निरीक्षक कप्तानगंज को सुपूर्त किया गया l

इसी क्रम ऑपरेशन अमानत के तहत 18 जनवरी,2026 को  गाड़ी संख्या 55140  के  जनरल कोच में  एक नीले रंग का पिट्ठू  बैग छूट गया था ।  यात्री  ने 139 पर कांल कर इसकी सुचना दिया जिसपर  सुरक्षा कंट्रोल ने तत्परता दिखाते हुए  ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल मंसूर अहमद को सूचना  दिया । मंसूर अहमद ने गाड़ी के छपरा आगमन पर अटेंड किया और  सामान्य कोच के वाली सीट से  नीले रंग का  पिट्ठू बैग बरामद कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा पर लाकर सुरक्षित  रख लिया और यात्री को इसकी सूचना दिया,जिसे यात्री के  रेलवे सुरक्षा बल छपरा पोस्ट पर उपस्थित होने  और वेरिफिकेशन के बाद यात्री श्री ओमकार यादव को बैग को सुपुर्द किया गया । बैग में रखे समान की कीमत  लगभग 1000/ रुपए आंकी गई। यात्री द्वारा अपने छूटे सामान को प्राप्त करने के उपरांत रेलवे सुरक्षा विभाग एवं रेल प्रशासन की सराहना की गई ।

  • अशोक कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »