रामघाट रोड पर ट्रैफिक मैनेजमेंट व सड़क निर्माण कार्य को तेज़ी से कराने के लिए एक्शन मोड़ में आये नगर आयुक्त

पिछले कई दिनों से रामघाट रोड पर सीएम ग्रिड की सड़क निर्माण के कारण स्कूली बच्चों, नागरिकों को हो रही दिक्कत, ट्रैफिक मैनेजमेंट व आने वाले दिनों में कावड़ियों के आवागमन को देखते हुए नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने मंगलवार सुबह लगभग 4 से 5 किलोमीटर रामघाट रोड के दोनों साइड सीएम ग्रिड सड़क निर्माण व स्वर्ण जयंती नगर में नाला निर्माण का मुख्य अभियंता वीके सिंह अधिशासी अभियंता विजेंद्र पाल सीएम ग्रिड एजेंसी के साइड इंजीनियर, सीएम ग्रिड योजना के  सिविल इंजीनियरों के साथ पैदल घूम घूम कर रामघाट रोड  सीएम ग्रिड सड़क के निर्माण कार्य का भौतिक सत्यापन किया। नगर आयुक्त ने अधीनस्थों और ठेकेदार को रामघाट रोड(राइट साइड) सीएम ग्रिड को अगले 3 दिन में किशनपुर तक व महाशिवरात्रि के मद्देनजर 5 फ़रवरी तक रामघाट रोड(लेफ़्ट साइड) को समद रोड मोड़ तक निर्माण कार्य पूर्ण करने की डेडलाइन निर्धारित की है।

रामघाट रोड पर ट्रैफिक मैनेजमेंट व सड़क निर्माण कार्य को तेज़ी से कराने के लिए एक्शन मोड़ में आये नगर आयुक्त

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को मौके पर अवर लेडी फातिमा साइड सड़क का निर्माण कार्य तेजी से होता मिला नगर आयुक्त ने कल बुधवार तक प्रत्येक दशा में स्कूल के पास सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने सेंट फिडेलिस व ओएलएफ स्कूल के बच्चों को हैवी ट्रैफिक से राहत देने के लिए ट्रैफिक पुलिस विभाग के सहयोग के लिए नगर निगम के समस्त प्रवर्तन जवानों को स्कूल खुलने से स्कूल बंद होने तक राउंड द क्लॉक वरिष्ठ अधिकारी की देखरेख में सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह के नेतृत्व में तैनात करने का निर्णय लिया।

निरीक्षण के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त ने स्वर्ण जयंती नगर में युद्ध स्तर पर खोदे जा रहे नाले के मलबे को रात्रि में उठाने के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेट्स की संख्या को बढ़ाने व सुरक्षा मानकों को और पुख्ता करने के निर्देश एजेंसी को दिए।

नगर आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री-ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) (सी.एम. ग्रिड्स)  योजनान्तर्गत अलीगढ़ नगर निगम द्वारा  पैकेज 1 के फेज़ 1 अंतर्गत लगभग 17 करोड़ 47 लाख की लागत से वार्ड 33, 49, 53, 74, 82 में रामघाट रोड  पर मीनाक्षी पुल से रामघाट रोड क़्वार्सी थाने तक 2.65 मीटर लम्बी सड़क निर्माण कार्य के कारण आम नागरिकों को हो रही ट्रैफिक की समस्या व आगामी फरवरी में महाशिवरात्रि के अवसर पर रामघाट रोड से निकलने वाले कावड़ियों को देखते हुए।

नगर निगम के सभी प्रवर्तन दल के जवानों को राउंड द क्लॉक वरिष्ठ अधिकारी की देख रेख में स्कूल खुलने और बंद होने तक ट्रैफिक मैनेजमेंट की दृष्टि से पुलिस विभाग की सहयोग के लिए लगाया गया है। नगर आयुक्त ने कहा निरीक्षण के समय रामघाट रोड पर  मुख्यमंत्री-ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम के तहत  सड़क निर्माण कार्य युद्ध स्तर होता मिला। रामघाट रोड पर स्कूली बच्चों, नागरिकों और कावड़ियों के निर्धारित रूट को ध्यान में रखते हुए संबंधित ठेकेदार को अतिरिक्त लेबर लगाकर तेजी से काम करने के निर्देश दिए गए है। ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए अलीगढ़ नगर निगम के प्रवर्तन दल के जवानों को राउंड द क्लॉक तैनात किया गया है।

उन्होंने बताया कि अगले 3 से 4 दिनों में रामघाट रोड(राइट साइड)सीएम ग्रिड को  किशनपुर तक व महाशिवरात्रि के मद्देनजर 5 फ़रवरी तक रामघाट रोड(लेफ़्ट साइड) को समद रोड मोड़ तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »